नई दिल्ली: दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्लीवासियों के नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पत्र शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा है, "पर्यावरण के संरक्षण, प्रदूषण की रोकथाम और ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में पौधरोपण सबसे कारगर उपाय हैं. दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी और प्रदूषण के हालात से आज हर एक दिल्लीवासी भली-भांति परिचित है. जरूरत है कि इस अभियान में सभी दिल्लीवासी अपना योगदान दें और एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं."
वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्लीवाले अपनी मां के साथ पेड़ लगाते हुए तस्वीर आप #Plant4Mother एवं #एक_पेड़_मां_के_नाम के साथ जरूर साझा करें. सक्सेना ने यह भी कहा कि पेड़ अपने निजी मकान, प्रांगण, भूमि, फार्म आदि में लगाए जा सकते हैं जिन दिल्लीवासियों के पास पौधरोपण के लिए अपनी खुद की जमीन उपलब्ध नहीं है, उनके लिए हमारी सरकार यमुना के किनारे और दिल्ली के अन्य हिस्सों में स्थान उपलब्ध कराएगी.
दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क पौधे दिए जाते हैं: उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के वन विभाग की ओर से भी पौधरोपण के लिए दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क पौधे प्रदान किए जाते हैं. दिल्ली के लोग वन विभाग की नर्सरी से भी पौधे लेकर इस अभियान में शामिल हो सकते हैं. इस कैंपेन में आपकी भागीदारी न सिर्फ आप सभी की माता के प्रति एक सम्मान का सूचक या श्रद्धांजलि होगी बल्कि हम सब की धरती मां के संरक्षण और संवेदन के साथ-साथ संवर्धन के साथ-साथ हम सभी को एक-एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगा.
उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि हर उम्र और वर्ग के लोग आगे आकर अपनी मां के प्रति अपने स्नेह, श्रद्धा और समर्पण प्रदर्शित करते हुए उनके नाम से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें.
यह भी पढ़ें- 11 साल की उम्र से पौधरोपण का बनाया रिकॉर्ड, मिलिए पीपल बाबा से... जिन्होंने 3 करोड़ पौधे लगाया
यह भी पढ़ें- चुनाव नतीजों के बाद बदला दिल्ली का मौसम, अगले दो दिन आंधी बारिश का अनुमान, मिलेगी गर्मी से राहत