जयपुर: राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बम थ्रेट के बाद फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग की गई. यह फ्लाइट कोलकाता से जयपुर आई थी. जांच के दौरान विमान के चारों तरफ CISF की ओर से सुरक्षा घेरा बनाया गया. इंडिगो की फ्लाइट की बम थ्रेट के बाद डेढ़ घंटे की जांच हुई और बाद में विमान को क्लीयरेंस दी गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E-394 में इस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.
इंडिगो की फ्लाइट 6E-394 की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसे स्टेट हैंगर के नजदीक टैंगो टैक्सी पर पार्क किया गया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से विमान के नजदीक फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर मौजूद रही. विमान में सवार 183 यात्रियों और 7 क्रू मेम्बर को सुरक्षित उतारा गया. गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान आ रहे दो विमानों को बम धमकी मिली थी. जिसके चलते जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई.
पढ़ें : Rajasthan: हैदराबाद से जोधपुर आई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हडकंप
जोधपुर एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी : हैदराबाद-जोधपुर की इंडिगो की फ्लाइट 6E297 को भी आज बम की धमकी मिली. फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराई गई. इस बीच फ्लाइट को आइसोलेशन वे पर रखा गया. बाद में यात्रियों के सामान की और फ्लाइट की सघनता से जांच हुई. इस फ्लाइट ने दोपहर 3 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी. शाम 4:39 बजे एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई. फ्लाइट में बम के होने की जानकारी मेल पर मिली थी.
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के हेडक्वार्टर से जोधपुर एयरपोर्ट को फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एयरपोर्ट में सीआईएसएफ ने जांच शुरू की. स्थानीय पुलिस, बम स्क्वायड टीम और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम एयरपोर्ट पहुंची. एयरक्राफ्ट की जांच में किसी तरह कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली है.