ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में रोके जाने पर ना लें टेंशन! इन जगहों पर ले सकते हैं एडवेंचर का मजा - Adventure Activity On Chardham

Adventure Spot on Chardham Route अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं और आपको रास्ते में रोका जा रहा है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जब तक आपका नंबर आता है या फिर आगे नहीं भेजा जाता है, तब तक आप एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने यात्रा रूट पर कई एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जगह तलाशे हैं.

Adventure Spot on Chardham Route
चारधाम यात्रा रूप पर एडवेंचर एक्टिविटी (फोटो- पर्यटन विभाग/ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 6:13 PM IST

Updated : May 20, 2024, 11:08 PM IST

चारधाम यात्री एडवेंचर एक्टिविटी का ले सकते हैं मजा (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत हो चुकी है तो वही अभी तक 6 लाख 40 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों को धीरे-धीरे चारों धामों की तरफ भेजा रहा है. उन्हें या तो रास्तों में रुकवाया जा रहा या फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से ही रोक-रोक भेजा जा रहा है.

चारधाम रूट पर रोके जाने पर एडवेंचर एक्टिविटी का उठाए लुत्फ: ऐसे में उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर निकल चुके उन यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती है, जो कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश या हरिद्वार से पहाड़ की तरफ निकल चुके हैं, लेकिन उन्हें चारों धामों में एंट्री नहीं मिल रही है. ऐसे में इन यात्रियों के लिए यात्रा रूट पर कई अन्य एडवेंचर एक्टिविटी पर्यटन विभाग ने शुरू किए हैं. इस शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने लंबा होमवर्क किया है.

Adventure Spot on Chardham Route
हर्षिल (फोटो- ईटीवी भारत)

गंगोत्री की यात्रा के दौरान रोके जाने पर मनेरी झील में बिताएं समय: उत्तराखंड पर्यटन विभाग में एडवेंचर विंग के हेड कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम जाते हुए अगर यात्रियों को उत्तरकाशी के आसपास कहीं रुकना पड़ रहा है तो उनके लिए हर्षिल के अलावा एक और टूरिस्ट एक्टिविटी के रूप में मनेरी झील को खोल दिया गया है.

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा झील में भी कर सकते हैं वोटिंग: उन्होंने बताया कि इसके तहत हर जिले में नए झीलों को विकसित किया जाना था. जिसमें उत्तरकाशी में मनेरी झील को डेवलप किया गया है. जोशियाड़ा झील पहले से ही मौजूद थी. अब मनेरी झील को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में गंगोत्री जाने से रोके पर जाने इन झीलों में वोटिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं.

Adventure Spot on Chardham Route
मनेर झील में वोटिंग का लुत्फ (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

हर्षिल की खूबसूरत वादियों को निहारें और रिवर राफ्टिंग का उठाएं लुल्फ: कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि उत्तरकाशी के हर्षिल में रिवर राफ्टिंग के लिए भी कुछ स्ट्रैच खोले गए हैं. उत्तरकाशी के टोंस नदी के अलावा चमोली में भी रिवर राफ्टिंग की नई साइट को खोल दिया गया है.

Adventure Spot on Chardham Route
भागीरथी (गंगा) की लहरों पर उठा सकते हैं राफ्टिंग का लुत्फ (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

पर्यटन विभाग के दो मकसद हो रहे पूरे: उन्होंने कहा कि इसके पीछे दो मकसद है, एक तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और दूसरा उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले. खासतौर से चारधाम यात्रा रूट पर यात्रियों को भीड़ की वजह से रुकना पड़ता है तो उन्हें रास्ते में भी कुछ ऐसी एक्टिविटी मिल पाए.

Adventure Spot on Chardham Route
मनेर झील में साहसिक पर्यटन (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार: इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेरोजगारी के इस दौर में पर्यटन विभाग की यह पहल उनके लिए वरदान साबित हुई है. इससे कई लोग रोजगार से जुड़े हैं तो वहीं उनकी क्षेत्र को भी पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें-

चारधाम यात्री एडवेंचर एक्टिविटी का ले सकते हैं मजा (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत हो चुकी है तो वही अभी तक 6 लाख 40 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों को धीरे-धीरे चारों धामों की तरफ भेजा रहा है. उन्हें या तो रास्तों में रुकवाया जा रहा या फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से ही रोक-रोक भेजा जा रहा है.

चारधाम रूट पर रोके जाने पर एडवेंचर एक्टिविटी का उठाए लुत्फ: ऐसे में उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर निकल चुके उन यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती है, जो कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश या हरिद्वार से पहाड़ की तरफ निकल चुके हैं, लेकिन उन्हें चारों धामों में एंट्री नहीं मिल रही है. ऐसे में इन यात्रियों के लिए यात्रा रूट पर कई अन्य एडवेंचर एक्टिविटी पर्यटन विभाग ने शुरू किए हैं. इस शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने लंबा होमवर्क किया है.

Adventure Spot on Chardham Route
हर्षिल (फोटो- ईटीवी भारत)

गंगोत्री की यात्रा के दौरान रोके जाने पर मनेरी झील में बिताएं समय: उत्तराखंड पर्यटन विभाग में एडवेंचर विंग के हेड कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम जाते हुए अगर यात्रियों को उत्तरकाशी के आसपास कहीं रुकना पड़ रहा है तो उनके लिए हर्षिल के अलावा एक और टूरिस्ट एक्टिविटी के रूप में मनेरी झील को खोल दिया गया है.

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा झील में भी कर सकते हैं वोटिंग: उन्होंने बताया कि इसके तहत हर जिले में नए झीलों को विकसित किया जाना था. जिसमें उत्तरकाशी में मनेरी झील को डेवलप किया गया है. जोशियाड़ा झील पहले से ही मौजूद थी. अब मनेरी झील को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में गंगोत्री जाने से रोके पर जाने इन झीलों में वोटिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं.

Adventure Spot on Chardham Route
मनेर झील में वोटिंग का लुत्फ (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

हर्षिल की खूबसूरत वादियों को निहारें और रिवर राफ्टिंग का उठाएं लुल्फ: कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि उत्तरकाशी के हर्षिल में रिवर राफ्टिंग के लिए भी कुछ स्ट्रैच खोले गए हैं. उत्तरकाशी के टोंस नदी के अलावा चमोली में भी रिवर राफ्टिंग की नई साइट को खोल दिया गया है.

Adventure Spot on Chardham Route
भागीरथी (गंगा) की लहरों पर उठा सकते हैं राफ्टिंग का लुत्फ (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

पर्यटन विभाग के दो मकसद हो रहे पूरे: उन्होंने कहा कि इसके पीछे दो मकसद है, एक तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और दूसरा उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले. खासतौर से चारधाम यात्रा रूट पर यात्रियों को भीड़ की वजह से रुकना पड़ता है तो उन्हें रास्ते में भी कुछ ऐसी एक्टिविटी मिल पाए.

Adventure Spot on Chardham Route
मनेर झील में साहसिक पर्यटन (फोटो साभार- पर्यटन विभाग)

स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार: इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेरोजगारी के इस दौर में पर्यटन विभाग की यह पहल उनके लिए वरदान साबित हुई है. इससे कई लोग रोजगार से जुड़े हैं तो वहीं उनकी क्षेत्र को भी पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 20, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.