ETV Bharat / state

पीयूष गोयल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'जनता को हुड्डा के भ्रष्टाचारी कांड पता है, विपक्ष में बैठने को तैयार रहे हुड्डा' - Piyush Goyal on Congress - PIYUSH GOYAL ON CONGRESS

Piyush Goyal on Congress: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को गुरुग्राम में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में जनता से वोटिंग अपील की. इस दौरान गोयल ने बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय नवीन गोयल से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा का समर्थन करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि आपने ऐसा न किया तो बीजेपी के दरवाजे आपके लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. इस दौरान गोयल ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

Piyush Goyal on Congress
Piyush Goyal on Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 6:31 PM IST

Piyush Goyal on Congress (Etv Bharat)

गुरुग्राम: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में आज गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने मुकेश शर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीयूष गोयल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और मुकेश शर्मा सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में समाज की सेवा करेंगे. गुरुग्राम के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.

कांग्रेस पर पीयूष गोयल का निशाना: पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह करने में एक्सपर्ट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और धोखेबाजी से लोगों को भ्रमित करती है. हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में लोगों ने कांग्रेस को जिताया और आज कांग्रेस को भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है. जो कभी पूरा होने वाली नहीं है. वहीं, उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को हर हरियाणवीं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया. सभा में पीयूष गोयल ने मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

पीयूष गोयल के निशाने पर हुड्डा: इस दौरान पीयूष गोयल ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में जनता ने उनको पहले परखा है. उनके भ्रष्टाचारी कांड से लोग अवगत है. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी और हुड्डा विपक्ष में बैठने को फिर से तैयार रहे. लोगों को मोदी के काम पर उनके वादों पर भरोसा है. इसलिए देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है.

बागी हुए नेताओं को गोयल की दो टूक: पीयूष गोयल ने इस दौरान भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को लेकर भी कहा कि वह भाजपा में वापसी करें. हालांकि इतने बड़े नेता का किसी प्रत्याशी के बारे में जिक्र करने से यह लग रहा है कि बीजेपी की राह गुरुग्राम में आसान नहीं है. बागी बीजेपी के लिए रोड़ा बन सकते हैं और एक बड़ी टक्कर भाजपा प्रत्याशी को दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी ने नहीं किए काम, घोषणा पत्र कांग्रेस से किया कॉपी-पेस्ट, 2014 के वादे भी अधूरे' - Deepender Hooda on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: जेपी दलाल का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा', हुड्डा पिता-पुत्र पर भी साधा निशाना - JP Brokers in Loharu Bhiwani

Piyush Goyal on Congress (Etv Bharat)

गुरुग्राम: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में आज गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने मुकेश शर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीयूष गोयल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और मुकेश शर्मा सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में समाज की सेवा करेंगे. गुरुग्राम के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.

कांग्रेस पर पीयूष गोयल का निशाना: पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह करने में एक्सपर्ट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और धोखेबाजी से लोगों को भ्रमित करती है. हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में लोगों ने कांग्रेस को जिताया और आज कांग्रेस को भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है. जो कभी पूरा होने वाली नहीं है. वहीं, उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को हर हरियाणवीं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया. सभा में पीयूष गोयल ने मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

पीयूष गोयल के निशाने पर हुड्डा: इस दौरान पीयूष गोयल ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में जनता ने उनको पहले परखा है. उनके भ्रष्टाचारी कांड से लोग अवगत है. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी और हुड्डा विपक्ष में बैठने को फिर से तैयार रहे. लोगों को मोदी के काम पर उनके वादों पर भरोसा है. इसलिए देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है.

बागी हुए नेताओं को गोयल की दो टूक: पीयूष गोयल ने इस दौरान भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को लेकर भी कहा कि वह भाजपा में वापसी करें. हालांकि इतने बड़े नेता का किसी प्रत्याशी के बारे में जिक्र करने से यह लग रहा है कि बीजेपी की राह गुरुग्राम में आसान नहीं है. बागी बीजेपी के लिए रोड़ा बन सकते हैं और एक बड़ी टक्कर भाजपा प्रत्याशी को दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी ने नहीं किए काम, घोषणा पत्र कांग्रेस से किया कॉपी-पेस्ट, 2014 के वादे भी अधूरे' - Deepender Hooda on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: जेपी दलाल का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा', हुड्डा पिता-पुत्र पर भी साधा निशाना - JP Brokers in Loharu Bhiwani

Last Updated : Sep 20, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.