ETV Bharat / state

पीपरकोना गांव ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, बिजली, पानी, सड़क की मांग अब तक है अधूरी

Warned Of Boycotting Election छत्तीसगढ़ को बने 23 साल हो चुके हैं.इससे पहले ये क्षेत्र मध्यप्रदेश में आता था.छत्तीसगढ़ को जब अलग प्रदेश बनाया गया तो संभावना ये थी कि इस प्रदेश में रहने वाली जनता जो बरसों से बुनियादी सुविधाओं से दूर है,उनको वो सारी सुविधाएं मुहैया हो जाएंगे.सड़क,बिजली और पानी जैसी चीजों के लिए जनता को भटकना नहीं पड़ेगा.लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं जो आजादी के पहले वाली स्थिति में जीने को मजबूर हैं.ऐसा ही एक गांव कोरबा का पीपरकोना है.जहां बुनियादी सुविधाओं की मांग करते-करते ग्रामीणों का जीवन बीत गया.लिहाजा अब ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है. Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:22 PM IST

Warned Of Boycotting Election
पीपरकोना गांव ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
पीपरकोना गांव ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

कोरबा : पांच दशक से कोरबा विकासखंड के पीपरकोना गांव के लोग बिजली, पानी, सड़क और पुल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिसके कारण उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.ग्रामीणों का कहना है कि हम बार-बार आवेदन देते हैं. लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं होती, पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमें मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया.लेकिन वो अब तक अधूरी हैं.अब तो हम जैसे जी रहे थे, वैसे ही जीएंगे. लेकिन किसी को वोट नहीं देंगे.

विधानसभा चुनाव में भी मिला था आश्वासन : दरअसल कोरबा जिला पांचवी अनुसूची में शामिल ट्राइबल जिला है. कई गांव दुर्गम और वनांचल क्षेत्र में बसे हुए हैं. जहां अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण संघर्षरत हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी कई स्थानों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी. इन्हीं में से एक आवेदन गांव पीपरकोना सहित चिवडोढ़ा और राजाडीह के ग्रामीणों ने भी दिया था. तब भी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मांगों पर जल्द ही विचार किया जाएगा. काम कराए जाएंगे, चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन अब भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिससे ग्रामीणों की नाराजगी अब दोगुनी हो चुकी है.

सड़क नहीं होने से नहीं पहुंचती एंबुलेंस : पीपरकोना गांव की ग्रामीण अनीता तिग्गा के मुताबिक 50 साल से हम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सड़क भी नहीं है. अगर किसी की तबीयत खराब हो या किसी महिला को प्रसव कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़े. तब भी गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंचती. ऐसी स्थिति में हम मरीज को खाट पर लिटाकर दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. जिसके बाद ही उसे इलाज मिलता है. कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है और मरीज मरने की स्थिति में पहुंच जाता है.कई बार प्रशासन को पत्र लिखने के बाद भी मदद नहीं मिली.

''पीने के पानी का भी गांव में उचित इंतजाम नहीं है. हम नदी और ढोढ़ी से पानी का इंतजाम करते हैं. अब उम्र हो चली है, ऐसे में नदी तक जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गांव में ऐसे कई बुजुर्ग हैं. जो नदी तक जाने में भी सक्षम नहीं हैं. गांव में पीने के पानी का भी ठीक तरह का इंतजाम नहीं है.''- जिरमिना बाई,ग्रामीण


हमें बहला फुसलाकर वोट दिलवाया,लेकिन अब नहीं : ग्रामीण प्रमीला चेरमाको का कहना है कि हम पिछले 40- 50 साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. पंचायत से आवेदन जिला मुख्यालय तक नहीं भेजा जाता. मुख्यालय में भी यदि आवेदन देते हैं. तब भी कोई सुनवाई नहीं होती. विधानसभा चुनाव में भी हमने वोट नहीं देने का मन बनाया था, लेकिन तब अधिकारी गांव में आए और हमें बहला फुसलाकर वोट दिलवा दिया. लेकिन इस बार हम किसी हाल में वोट नहीं देंगे, आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जैसा जीवन जी रहे थे, वैसा ही जाएंगे.

प्रशासन का दावा जल्द शुरु होंगे काम : वहीं इस बारे में प्रशासन की ओर से यह जानकारी मिली है कि पिछली बार भी जब चुनाव बहिष्कार की बात सामने आई थी. तब विकास कार्यों का प्रस्ताव डीएमएफ को भेजा गया था.जल्द ही परिषद की बैठक होने वाली है. जिसमें कई कार्यो को स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद ही काम हो पाएंगे. तब तक गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

पर्यावरण बचाने की मुहिम पर निकला महाराष्ट्र का युवक, 4 साल में पैदल नापे 28 राज्य और दो देश
तमिलनाडु के 10 से ज्यादा गांवों में पक्षियों और पर्यावरण के लिए दिवाली पर नहीं जलाए जाते पटाखे
Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान

पीपरकोना गांव ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

कोरबा : पांच दशक से कोरबा विकासखंड के पीपरकोना गांव के लोग बिजली, पानी, सड़क और पुल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिसके कारण उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.ग्रामीणों का कहना है कि हम बार-बार आवेदन देते हैं. लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं होती, पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमें मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया.लेकिन वो अब तक अधूरी हैं.अब तो हम जैसे जी रहे थे, वैसे ही जीएंगे. लेकिन किसी को वोट नहीं देंगे.

विधानसभा चुनाव में भी मिला था आश्वासन : दरअसल कोरबा जिला पांचवी अनुसूची में शामिल ट्राइबल जिला है. कई गांव दुर्गम और वनांचल क्षेत्र में बसे हुए हैं. जहां अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण संघर्षरत हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी कई स्थानों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी. इन्हीं में से एक आवेदन गांव पीपरकोना सहित चिवडोढ़ा और राजाडीह के ग्रामीणों ने भी दिया था. तब भी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मांगों पर जल्द ही विचार किया जाएगा. काम कराए जाएंगे, चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन अब भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिससे ग्रामीणों की नाराजगी अब दोगुनी हो चुकी है.

सड़क नहीं होने से नहीं पहुंचती एंबुलेंस : पीपरकोना गांव की ग्रामीण अनीता तिग्गा के मुताबिक 50 साल से हम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सड़क भी नहीं है. अगर किसी की तबीयत खराब हो या किसी महिला को प्रसव कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़े. तब भी गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंचती. ऐसी स्थिति में हम मरीज को खाट पर लिटाकर दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. जिसके बाद ही उसे इलाज मिलता है. कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है और मरीज मरने की स्थिति में पहुंच जाता है.कई बार प्रशासन को पत्र लिखने के बाद भी मदद नहीं मिली.

''पीने के पानी का भी गांव में उचित इंतजाम नहीं है. हम नदी और ढोढ़ी से पानी का इंतजाम करते हैं. अब उम्र हो चली है, ऐसे में नदी तक जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गांव में ऐसे कई बुजुर्ग हैं. जो नदी तक जाने में भी सक्षम नहीं हैं. गांव में पीने के पानी का भी ठीक तरह का इंतजाम नहीं है.''- जिरमिना बाई,ग्रामीण


हमें बहला फुसलाकर वोट दिलवाया,लेकिन अब नहीं : ग्रामीण प्रमीला चेरमाको का कहना है कि हम पिछले 40- 50 साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. पंचायत से आवेदन जिला मुख्यालय तक नहीं भेजा जाता. मुख्यालय में भी यदि आवेदन देते हैं. तब भी कोई सुनवाई नहीं होती. विधानसभा चुनाव में भी हमने वोट नहीं देने का मन बनाया था, लेकिन तब अधिकारी गांव में आए और हमें बहला फुसलाकर वोट दिलवा दिया. लेकिन इस बार हम किसी हाल में वोट नहीं देंगे, आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जैसा जीवन जी रहे थे, वैसा ही जाएंगे.

प्रशासन का दावा जल्द शुरु होंगे काम : वहीं इस बारे में प्रशासन की ओर से यह जानकारी मिली है कि पिछली बार भी जब चुनाव बहिष्कार की बात सामने आई थी. तब विकास कार्यों का प्रस्ताव डीएमएफ को भेजा गया था.जल्द ही परिषद की बैठक होने वाली है. जिसमें कई कार्यो को स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद ही काम हो पाएंगे. तब तक गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

पर्यावरण बचाने की मुहिम पर निकला महाराष्ट्र का युवक, 4 साल में पैदल नापे 28 राज्य और दो देश
तमिलनाडु के 10 से ज्यादा गांवों में पक्षियों और पर्यावरण के लिए दिवाली पर नहीं जलाए जाते पटाखे
Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान
Last Updated : Jan 31, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.