ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी पिकअप, 1 की मौत...3 घायल - PICKUP ACCIDENT KULLU NIRMAND

निरमंड में एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई. पिकअप अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. हादसे में एक की मौत हो गई.

खड्ड में गिरी कार
खड्ड में गिरी कार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 7:50 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है. हादसों का मुख्य कारण पहाड़ों की खतरनाक सड़कें, लापरवाही से गाड़ी चलाना है. ताजा मामले में जिला कुल्लू की निरमंड तहसील के बागीपुल में 2 बजे के करीब एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड पहुंचाया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2 बजे एक पिकअप बागीपुल से जाओं की ओर जा रही थी. दोपहर करीब एक बजे जैसे ही पिकअप ढारे नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कुर्पण खड्ड में कई फीट गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी के गिरने पर जोर का धमाका हुआ. आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों की मदद से लोगों को किया रेस्क्यू

इस हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाना निरमंड को दी और सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब एक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में लाल चंद पुत्र हरिदास, गांव कलोटी, डाकघर जाओं, तहसील निरमंड जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहादुर सिंह, हरि सिंह और राम प्यारी घायल हो गए हैं.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं डीएसपी आनी चंदशेखर ने बताया कि, 'सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हुए है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: मंडी में घनी धुंध का कहर, पुलिस ने ड्राइवर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है. हादसों का मुख्य कारण पहाड़ों की खतरनाक सड़कें, लापरवाही से गाड़ी चलाना है. ताजा मामले में जिला कुल्लू की निरमंड तहसील के बागीपुल में 2 बजे के करीब एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड पहुंचाया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2 बजे एक पिकअप बागीपुल से जाओं की ओर जा रही थी. दोपहर करीब एक बजे जैसे ही पिकअप ढारे नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कुर्पण खड्ड में कई फीट गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी के गिरने पर जोर का धमाका हुआ. आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों की मदद से लोगों को किया रेस्क्यू

इस हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाना निरमंड को दी और सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब एक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में लाल चंद पुत्र हरिदास, गांव कलोटी, डाकघर जाओं, तहसील निरमंड जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहादुर सिंह, हरि सिंह और राम प्यारी घायल हो गए हैं.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं डीएसपी आनी चंदशेखर ने बताया कि, 'सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हुए है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: मंडी में घनी धुंध का कहर, पुलिस ने ड्राइवर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.