चंडीगढ़: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने PGT के 3069 पदों पर भर्ती (PGT Recruitment 2024) निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थी 25 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. पीजीटी टीचर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 23 जुलाई को लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है.
हरियाणा लोक सेवा आयोग: HPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती का आयोजन कुल 3069 पीजीटी रिक्त पदों पर किया जा रहा है. हरियाणा सरकारी टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2024 तक है.
स्क्रीनिंग टेस्ट में 25 फीसद अंक जरूरी: इस भर्ती के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक लाने पर ही सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए योग्य होंगे, जबकि इसमें कट ऑफ 35 फीसदी निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पांच विषयों की परीक्षा अंग्रेजी में होगी. जबकि दस विषयों के पेपर अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं से लिए जाएंगे. सभी भाषा विषय के पेपर पहले की तर्ज पर संबंधित भाषा में होंगे.
भाषाओं के अनुसार पेपर: अंग्रेजी माध्यम से बायोलॉजी, केमिस्ट्री, होम साइंस, मैथमेटिक्स और फिजिक्स. अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइन आर्ट, जियोग्राफी, हिस्ट्री, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी. सभी भाषाओं के पेपर संबंधित भाषा (लैंग्वेज) में ही होंगे. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी भाषा शामिल हैं.
5 विषयों में सबसे अधिक पद संख्या: राजनीति विज्ञान 283, गणित में 414, रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) 255, भौतिक विज्ञान- 410, जीव विज्ञान (बायोलॉजी) 233
पांच हजार होमगार्ड जवान होंगे भर्ती: प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस विभाग में पांच हजार होमगार्ड जवान भर्ती करने की तैयारी में है. गृह सचिव से मंजूरी के बाद DGP द्वारा प्रदेश में होमगार्ड जवानों की तैनाती के दिशा-निर्देश जारी किए. होमगार्ड जवानों की पहली तैनाती विधानसभा चुनावों के समय 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मदद मिल सके.
तृतीय श्रेणी की भर्तियां रद्द: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी के 447 पदों पर 9 मार्च को निकाली गई भर्ती को रद्द कर दिया गया है. स्पोर्ट्स कोटे में आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) और एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ईएसपी) के लिए आवेदन दोबारा मांगे जाएंगे. इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों से तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा सभी विभागाध्यक्षों ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक मांग तत्काल एचएसएससी के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.