ETV Bharat / state

शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया - JAWALI MURDER

कांगड़ा में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ज्वाली में व्यक्ति की हत्या
ज्वाली में व्यक्ति की हत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 4:35 PM IST

कांगड़ा: जिला के पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत बनोली के भरमाड़ा गांव में सोमवार सुबह करीब चार बजे एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक रछपाल सिंह उर्फ पालु (उम्र 44 साल) निवासी बनोली बीती रात नजदीक के ही भरमाड़ा गांव में शिव नुआला में भजन गा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब चार बजे रछपाल पर एक स्थानीय व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल रछपाल को लोगों ने फौरन निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन आरोपी ने बेही पठियार क्षेत्र में पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया.

आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक धर्म चन्द वर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी करनैल सिंह (उम्र 46 साल) को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है और शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है.'

वहीं, बताया जा रहा है मृतक की 3 छोटी-छोटी बच्चियां हैं. पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. वहीं, आरोपी जूस की दुकान चलाता है. आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम क्यों दिया ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

कांगड़ा: जिला के पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत बनोली के भरमाड़ा गांव में सोमवार सुबह करीब चार बजे एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक रछपाल सिंह उर्फ पालु (उम्र 44 साल) निवासी बनोली बीती रात नजदीक के ही भरमाड़ा गांव में शिव नुआला में भजन गा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब चार बजे रछपाल पर एक स्थानीय व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल रछपाल को लोगों ने फौरन निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन आरोपी ने बेही पठियार क्षेत्र में पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया.

आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक धर्म चन्द वर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी करनैल सिंह (उम्र 46 साल) को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है और शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है.'

वहीं, बताया जा रहा है मृतक की 3 छोटी-छोटी बच्चियां हैं. पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. वहीं, आरोपी जूस की दुकान चलाता है. आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम क्यों दिया ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.