रुद्रपुर: सिडकुल पंतनगर चौक पर तेज रफ्तार एक टैंकर ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति (55) को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था.
पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौक पर तेज रफ्तार टैंकर ने एक स्कूटी सवार को कुचल दिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही टैंकर को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी न 3 निवासी जगदीश गावड़ी उर्फ जग्गी सुबह घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकला था.
जैसे ही उसने सिडकुल की ओर मुड़ने के लिए स्कूटी घुमाई वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे केमिकल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह छिटक कर टैंकर के टायर के नीचे आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें-पौड़ी के सतपुली में खाई में गिरा सीमेंट ले जा रहा ट्रक, चालक की मौत, एक घायल