ETV Bharat / state

अमेरिका-लंदन में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोग करेंगे सामूहिक उपवास - Aam Aadmi Party hunger strike - AAM AADMI PARTY HUNGER STRIKE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भारत ही नहीं अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी 7 अप्रैल को लोग सामूहिक उपवास करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 7 अप्रैल को भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका समेत अन्य देशों में भी लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास करेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही और एजेंसियों के दुरुपयोग से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोग उपवास करेंगे.

गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे सामूहिक उपवास शुरू हो रहा है. भारत में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, राजस्थान, झारखंड, तमिलनाडु, उड़ीसा समेत 25 राज्यों की राजधानी में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम शुरू होगा. इसके साथ ही अलग-अलग जिला मुख्यालय पर भी लोग सामूहिक उपवास करेंगे और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे.

दिल्ली में सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा, यहां पर कोई भी बैनर नहीं लगाया जाएगा. यह सामूहिक और खुला मंच होगा कोई भी आकर उपवास रख सकता है. पार्टी के सभी पदाधिकारी नेता समेत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारी व लोग भी शामिल होंगे.

गोपाल राय ने कहा कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के अंदर कई जगह भारत के रहने वाले लोग सामूहिक उपवास करेंगे. इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, आयरलैंड, जर्मनी, नॉर्वे में जगह-जगह भारतीय मूल के लोग केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास करेंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपवास करने वाले लोग व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर फोटो और डिटेल व्हाट्सएप कर सकते हैं. इसके साथ ही केजरीवाल को आशीर्वाद डॉट कॉम पर भी फोटो और डिटेल अपलोड कर सकते हैं.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: गोपाल राय ने कहा कि 23 ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल कर संरक्षण दिया गया, जिनके ऊपर ईडी, सीबीआई ने केस दर्ज किया था. एक तरफ सभी भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल करने में बीजेपी लगी हुई है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी रेलिया में कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार को हटाने में लगे हैं. देश प्रधानमंत्री मोदी के दोहरे व्यक्तित्व को देख रहा है. जिस तरीके से एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराया गया पूरा देश इसको लेकर आक्रोश है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 7 अप्रैल को भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका समेत अन्य देशों में भी लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास करेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही और एजेंसियों के दुरुपयोग से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोग उपवास करेंगे.

गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे सामूहिक उपवास शुरू हो रहा है. भारत में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, राजस्थान, झारखंड, तमिलनाडु, उड़ीसा समेत 25 राज्यों की राजधानी में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम शुरू होगा. इसके साथ ही अलग-अलग जिला मुख्यालय पर भी लोग सामूहिक उपवास करेंगे और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे.

दिल्ली में सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा, यहां पर कोई भी बैनर नहीं लगाया जाएगा. यह सामूहिक और खुला मंच होगा कोई भी आकर उपवास रख सकता है. पार्टी के सभी पदाधिकारी नेता समेत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारी व लोग भी शामिल होंगे.

गोपाल राय ने कहा कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के अंदर कई जगह भारत के रहने वाले लोग सामूहिक उपवास करेंगे. इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, आयरलैंड, जर्मनी, नॉर्वे में जगह-जगह भारतीय मूल के लोग केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास करेंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपवास करने वाले लोग व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर फोटो और डिटेल व्हाट्सएप कर सकते हैं. इसके साथ ही केजरीवाल को आशीर्वाद डॉट कॉम पर भी फोटो और डिटेल अपलोड कर सकते हैं.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: गोपाल राय ने कहा कि 23 ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल कर संरक्षण दिया गया, जिनके ऊपर ईडी, सीबीआई ने केस दर्ज किया था. एक तरफ सभी भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल करने में बीजेपी लगी हुई है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी रेलिया में कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार को हटाने में लगे हैं. देश प्रधानमंत्री मोदी के दोहरे व्यक्तित्व को देख रहा है. जिस तरीके से एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराया गया पूरा देश इसको लेकर आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.