ETV Bharat / state

दिल्ली के जवाहर पार्क में जमा हो रहा सीवर का पानी, बढ़ा गंभीर बीमारी का खतरा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 1:46 PM IST

Sewer overflow: दिल्ली के जवाहर पार्क में सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों में स्थानीय विधायक और पार्षद के प्रति लोगों में काफी नाराजगी है.

जवाहर पार्क के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर,
जवाहर पार्क के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर,
जवाहर पार्क के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर,

नई दिल्ली: दिल्ली के खानपुर के जवाहर पार्क एफ ब्लॉक में सीवर पूरी तरीके से जाम हो चुका है. यहां सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इलाके में सीवर का गंदा बदबूदार पानी की वजह से गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. इस वजह से स्थानीय लोग दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय विधायक से काफी खफा हैं. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इलाके के हालात को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वो पिछले काफी वक्त से उस गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसे लेकर शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि यहां के विधायक से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद को वोट नहीं दिए, इसलिए काम नहीं होगा. लोगों ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है कि हम दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे. क्या यही वर्ल्ड क्लास सिटी है. हमारे रिश्तेदार कहते हैं कि आप लोग पता नहीं कहा रह रहे हैं. इससे तो अच्छे गांव में हालात हैं.

वहीं, स्थानीय निगम पार्षद ममता यादव ने बताया कि कई बार वह भी अधिकारियों से बातचीत कर चुकी हैं, लेकिन विधायक इस काम को होने नहीं दे रहे हैं. हमने विधायक से कई बार कहा कि यह आपके क्षेत्र की जनता है. सीवर की समस्या हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आती है. अगर निगम पार्षद के कार्य क्षेत्र में आती तो हम इसे करवा देते. लेकिन वह इस काम को होने नहीं दे रहे हैं. अब हम इसके लिए प्रदर्शन भी करेंगे और दिल्ली के एलजी से इसकी शिकायत करेंगे.

जवाहर पार्क के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर,

नई दिल्ली: दिल्ली के खानपुर के जवाहर पार्क एफ ब्लॉक में सीवर पूरी तरीके से जाम हो चुका है. यहां सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इलाके में सीवर का गंदा बदबूदार पानी की वजह से गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. इस वजह से स्थानीय लोग दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय विधायक से काफी खफा हैं. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इलाके के हालात को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वो पिछले काफी वक्त से उस गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसे लेकर शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि यहां के विधायक से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद को वोट नहीं दिए, इसलिए काम नहीं होगा. लोगों ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है कि हम दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे. क्या यही वर्ल्ड क्लास सिटी है. हमारे रिश्तेदार कहते हैं कि आप लोग पता नहीं कहा रह रहे हैं. इससे तो अच्छे गांव में हालात हैं.

वहीं, स्थानीय निगम पार्षद ममता यादव ने बताया कि कई बार वह भी अधिकारियों से बातचीत कर चुकी हैं, लेकिन विधायक इस काम को होने नहीं दे रहे हैं. हमने विधायक से कई बार कहा कि यह आपके क्षेत्र की जनता है. सीवर की समस्या हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आती है. अगर निगम पार्षद के कार्य क्षेत्र में आती तो हम इसे करवा देते. लेकिन वह इस काम को होने नहीं दे रहे हैं. अब हम इसके लिए प्रदर्शन भी करेंगे और दिल्ली के एलजी से इसकी शिकायत करेंगे.

Last Updated : Feb 22, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.