ETV Bharat / state

धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू, हेलीपैड तक पीठ पर लादकर लाए पुलिसकर्मी - rescued by helicopter Pithoragarh

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश के कारण कई पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए थे. उनका सोमवार 16 सितंबर को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 7:03 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. सीमांत जिले चंपावत और पिथौरागढ़ में तो बादल फटने के बाद काफी नुकसान हुआ था. कई जगहों पर रास्ते भी बंद हो गए थे. रास्ते बंद होने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में कुछ पर्यटक फंस गए थे, जिनका आज सोमवार 16 सितंबर को रेस्क्यू किया गया. पुलिस-प्रशासन के मुताबिक कुल 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू (ETV Bharat)

बारिश ने सीमांत जिले में जमकर बरपाया था कहर: बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक मूसलाधार बारिश हुई थी. इस वजह से पिथौरागढ़ में भी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य मार्ग और कुछ ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने में समय लग रहा है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि धारचूला के दुर्गम इलाके में कुछ लोग फंस गए हैं, जिनमें 46 पर्यटक और 17 स्थानीय लोग हैं.

Pithoragarh
बुजुर्गों लोगों को पुलिस ने पीठ पर लादकर हेलीपैड पर पहुंचाया. (ETV Bharat)

63 लोगों का किया गया रेस्क्यू: 63 लोगों को वहां से निकालने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अस्वस्थ और बुजुर्गों लोगों को पुलिस की टीम ने पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और फिर वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व धारचूला थाना प्रभारी विजेन्द्र शाह ने किया.

पढ़ें---

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. सीमांत जिले चंपावत और पिथौरागढ़ में तो बादल फटने के बाद काफी नुकसान हुआ था. कई जगहों पर रास्ते भी बंद हो गए थे. रास्ते बंद होने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में कुछ पर्यटक फंस गए थे, जिनका आज सोमवार 16 सितंबर को रेस्क्यू किया गया. पुलिस-प्रशासन के मुताबिक कुल 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू (ETV Bharat)

बारिश ने सीमांत जिले में जमकर बरपाया था कहर: बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक मूसलाधार बारिश हुई थी. इस वजह से पिथौरागढ़ में भी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य मार्ग और कुछ ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने में समय लग रहा है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि धारचूला के दुर्गम इलाके में कुछ लोग फंस गए हैं, जिनमें 46 पर्यटक और 17 स्थानीय लोग हैं.

Pithoragarh
बुजुर्गों लोगों को पुलिस ने पीठ पर लादकर हेलीपैड पर पहुंचाया. (ETV Bharat)

63 लोगों का किया गया रेस्क्यू: 63 लोगों को वहां से निकालने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अस्वस्थ और बुजुर्गों लोगों को पुलिस की टीम ने पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और फिर वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व धारचूला थाना प्रभारी विजेन्द्र शाह ने किया.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 16, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.