नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ अति बारिश से जहां दिल्ली पानी-पानी हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा इलाके में रहने वाले लोग पानी की भारी किल्लत से परेशान है. लोगों का कहना है कि यहां कई इलाकों में काफी लंबे अरसे से गंदा पानी आ रहा है.
लोगों ने इस मुद्दे को लेकर काली पट्टी बांधकर इलाके के विधायक और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री गोपाल राय का पुतला दहन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन में सुभाष मोहल्ला वार्ड से भाजपा निगम पार्षदा मनीषा पूनिया इलाके के लोगों के साथ रही. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि बाबरपुर विधानसभा के क्षेत्र में कई इलाकों में साफ पानी नहीं आता और काफी दिनों से गंदा पानी आने की वजह से कई तरह की बीमारियां और परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
कई दिनों से लोग लगातार मामले को लेकर शिकायत कर रहे हैं. इसके बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. ऐसे में लोगों ने रविवार को मजबूर होकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के बाबरपुर स्थित आफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : आईएमडी ने कई क्षेत्रों में व्यापक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार