बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शिवकुमार डहरिया गुरुवार को बलौदाबाजार में रहे. डहरिया यहां कांग्रेस के संविधान रक्षा अभियान में शामिल हुए और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बलौदाबाजार आगजनी में शामिल लोगों को फ्रीडम फाइटर करार दिया. जिसके बाद उनका बयान तूल पकड़ता जा रहा है. मंत्री टंकराम वर्मा ने पूर्व मंत्री के इस बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
शिवकुमार डहरिया का भाजपा पर हमला: बलौदाबाजार में शिवकुमार डहरिया ने कहा कि सरकार सतनामी समाज के लोगों को प्रताड़ित कर रही है. लोहारीडीह में 40 लोगों को निरपराध बनाकर छोड़ रहे हैं. जबकि बलौदाबाजार में 6-6 महीने से बंद लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जांच की मांग भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. डहरिया ने कहा कि भाजपा सतनामी समाज और कांग्रेस के लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सतनामी समाज के लोग हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.
डहरिया ने आगे कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में कांग्रेसी जब आंदोलन करते थे, घरना प्रदर्शन करते थे तो उन पर गोली चलाई जाती थी. उन्हें जेल में बंद किया जाता था, पीटा जाता था. आज वहीं काम भाजपा सरकार हमारे कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है.
बलौदाबाजार हिंसा में जेल में बंद कार्यकर्ता हमारे फ्रीडम फाइटर है. जब वह जेल से छूटेंगे तो हम उनका सम्मान करेंगे: शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करने का आरोप: शिवकुमार डहरिया के बलौदाबाजार हिंसा में जेल में बंद कार्यकर्ताओं को फ्रीडम फाइटर बताने पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान है. फ्रीडम फाइटर कहना और होना अलग बात है. जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया. जेल में बंद रहे, कई तरह की तकलीफें झेली, आजादी के लिए लड़े और देश के लिए लड़े वो फ्रीडम फाइटर है.
10 जून की घटना में शामिल लोगों को फ्रीडम फाइटर कहना स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. वे अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह की बातें कह रहे हैं. मैं शिवकुमार के इस बयान की निंदा करता हूं. ये गलत बात है. ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.: टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री
मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा अपनी नीतियों में पारदर्शिता और न्याय पर भरोसा करती है.किसी भी हिंसा या कानून तोड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.