ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की घोषणा के 14 साल बाद भी नहीं बना जिला, लोगों ने केक काटकर जताया विरोध - Demand to make Didihat district

Demand to Make Didihat District पिथौरागढ़ में लोगों ने डीडीहाट को जिला न बनाए जाने पर केक काटकर विरोध जताया. लोगों ने कहा कि 2011 में मुख्यमंत्री ने जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक सरकार ने मामले पर कोई कदम नहीं बढ़ाया है.

Demand to Make Didihat District
डीडीहाट को जिला न बनाए जाने पर केक काटकर विरोध (PHOTO -ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 4:00 PM IST

पिथौरागढ़: देश आज 78वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मना रहा है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ केक काटकर अनोखा प्रदर्शन किया. डीडीहाट को जिला बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए 14 पाउंड का केक काटते हुए कहा कि 14 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री 15 अगस्त के दिन डीडीहाट को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक डीडीहाट जिला नहीं बन पाया है. जिसके चलते गुस्साए क्षेत्रवासियों ने रामलीला मैदान में जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध जताते हुए केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूर्व सैनिक संगठन के लोग भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साल 1962 से डीडीहाट को जिला बनाने की मांग चली आ रही है. जिसके चलते साल 2011 में तत्कालीन निशंक सरकार ने रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री और कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ समय बाद निशंक मुख्यमंत्री पद से हट गए और मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिला बनाने को लेकर सभी सरकारों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन आज तक डीडीहाट को जिला नहीं बनाया गया. जिसके चलते लोग कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं और आज केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.

संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि डीडीहाट की जनता ने केक काट कर विरोध दर्ज करने का अनूठा काम किया है और सरकार को आईना दिखाया है. डीडीहाट की जनता ने जिले की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई करने का संकल्प लिया है. रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सभी दलों के सदस्यों के साथ स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया.

डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लवी कफलटिया ने बताया कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि जब तक डीडीहाट को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक इसके लिए अलग-अलग तरीके से आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश वासियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

पिथौरागढ़: देश आज 78वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मना रहा है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ केक काटकर अनोखा प्रदर्शन किया. डीडीहाट को जिला बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए 14 पाउंड का केक काटते हुए कहा कि 14 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री 15 अगस्त के दिन डीडीहाट को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक डीडीहाट जिला नहीं बन पाया है. जिसके चलते गुस्साए क्षेत्रवासियों ने रामलीला मैदान में जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध जताते हुए केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूर्व सैनिक संगठन के लोग भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साल 1962 से डीडीहाट को जिला बनाने की मांग चली आ रही है. जिसके चलते साल 2011 में तत्कालीन निशंक सरकार ने रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री और कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ समय बाद निशंक मुख्यमंत्री पद से हट गए और मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिला बनाने को लेकर सभी सरकारों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन आज तक डीडीहाट को जिला नहीं बनाया गया. जिसके चलते लोग कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं और आज केक काट कर विरोध प्रदर्शन किया.

संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि डीडीहाट की जनता ने केक काट कर विरोध दर्ज करने का अनूठा काम किया है और सरकार को आईना दिखाया है. डीडीहाट की जनता ने जिले की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई करने का संकल्प लिया है. रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सभी दलों के सदस्यों के साथ स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया.

डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लवी कफलटिया ने बताया कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि जब तक डीडीहाट को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक इसके लिए अलग-अलग तरीके से आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश वासियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.