ETV Bharat / state

निर्माणाधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए नहीं उचित प्रबंध, सड़क पर बह रहा पानी, लोगों ने किया हंगामा - heavy rain in nainital - HEAVY RAIN IN NAINITAL

People created ruckus in Ramnagar रामनगर में निर्माणाधीन बस पोर्ट के पानी निकासी के लिए ठोस प्रबंध ना होने से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं, एसडीएम ने ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं.

People created ruckus in Ramnagar
बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए नहीं उचित प्रबंध (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 4:55 PM IST

निर्माणाधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए नहीं उचित प्रबंध (photo-ETV Bharat)

रामनगर: देर शाम हुई बारिश के बाद निर्माणधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए ठोस व्यवस्था ना होने से पानी आबादी की तरफ आ गया है, जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क पर पानी का तेज बहाव होने की वजह से बच्चे, बुजुर्ग समेत अन्य लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए: बता दें कि वर्तमान में बस पोर्ट स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा रोडवेज परिसर में बारिश के पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बरसात के दौरान रोडवेज परिसर में जलभराव होने से यात्रियों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीते मंगलवार की रात से लगातार हुई बारिश के बाद रोडवेज परिसर में पानी की निकासी पास में एक सड़क पर कर दी गई, जिससे बरसात का पानी सड़क पर आने लगा. सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए.

ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश: एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वन परिसर का पानी भी रोडवेज परिसर से गुजरता है, जिससे बरसात के दौरान यह समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि रामनगर में कई स्थानों पर भी जलभराव की स्थिति होने से लोगों को परेशानी हो रही है, जिससे सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनेज प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद अब यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

निर्माणाधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए नहीं उचित प्रबंध (photo-ETV Bharat)

रामनगर: देर शाम हुई बारिश के बाद निर्माणधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए ठोस व्यवस्था ना होने से पानी आबादी की तरफ आ गया है, जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क पर पानी का तेज बहाव होने की वजह से बच्चे, बुजुर्ग समेत अन्य लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए: बता दें कि वर्तमान में बस पोर्ट स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा रोडवेज परिसर में बारिश के पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बरसात के दौरान रोडवेज परिसर में जलभराव होने से यात्रियों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीते मंगलवार की रात से लगातार हुई बारिश के बाद रोडवेज परिसर में पानी की निकासी पास में एक सड़क पर कर दी गई, जिससे बरसात का पानी सड़क पर आने लगा. सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए.

ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश: एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वन परिसर का पानी भी रोडवेज परिसर से गुजरता है, जिससे बरसात के दौरान यह समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि रामनगर में कई स्थानों पर भी जलभराव की स्थिति होने से लोगों को परेशानी हो रही है, जिससे सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनेज प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद अब यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.