उत्तरकाशी: ज्ञानसू क्षेत्र में बारिश के चलते अचानक बरसाती मैणा गाड़ में मलबे के साथ मटमैला पानी बहने लगा. जिससे स्थानीय लोग खौफ में आ गए. तेज पानी के साथ मलबा बहने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भी मलबा आ गया. जिसके चलते वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कुछ देर बाद बीआरओ की मशीन ने गंगोत्री हाईवे पर आए मलबे को हटा दिया.
बता दें कि बीते एक दो दिन से उत्तरकाशी जिले में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा. ज्ञानसू स्थित बरसाती मैणा गाड़ नाले के आसपास घनी आबादी बसी हुई है. कई सालों से इस गाड़ में पानी न आने के चलते लोग अब इसका इस्तेमाल सड़क के रूप में करने लगे हैं.
![Maina Nala Water Level in Uttarkashi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/21927669_uk.png)
गुरुवार को हुए तेज बारिश से अचानक नाले में तेज पानी के साथ मलबा बहने लगा. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. उन्हें अनहोनी की चिंता सताने लगी. हालांकि, नाले के दोनों ओर सुरक्षा दीवार होने के कारण पानी और मलबा घरों में घुसने से बच गया, लेकिन नाले में खड़े 5-6 वाहनों में मलबा घुस गया.
वहीं, नाले की कहीं से निकासी न होने के कारण तेज पानी के साथ पूरा मलबा गंगोत्री हाईवे पर फैल गया. इस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासी मुकुल नौटियाल ने बताया कि अगर कुछ देर बारिश और तेज होती तो नाले के आसपास के क्षेत्र समेत गंगोत्री हाईवे को भी भारी नुकसान हो सकता था. उन्होंने बताया कि नाले का पानी इतना तेज बढ़ा की आसपास के लोग घबरा गए.
"बारिश के चलते कुछ देर तक मैणा गाड़ में पानी बढ़ा रहा. हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. पानी बढ़ने से कुछ मलबा गंगोत्री हाईवे पर आ गिरा, लेकिन बीआरओ की मशीन ने मलबा हटा दिया है." -देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, उत्तरकाशी
ये भी पढ़ें-