काशीपुर: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है. रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा समेत विभिन्न स्थानों के कांवड़िये यहां पहुंच रहे हैं और अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं. काशीपुर पहुंचने पर कांवड़ियों का स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह भंडारे आदि की व्यवस्था की गई है.
![Kashipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/imageandpboto_06032024080725_0603f_1709692645_282.jpg)
वहीं कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अब 2 दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के कांवड़िये काशीपुर पहुंचने रहे हैं. वहीं इन दिनों बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से शहर शिवमय हो गया है. काशीपुर में बनबसा, रामपुर, पीलीभीत, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा और बाजपुर तथा सुल्तानपुर पट्टी व अन्य स्थानों के कांवड़िये गंगा जल लेकर पहुंच रहे हैं.
![Kashipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/imageandpboto_06032024080725_0603f_1709692645_256.jpg)
नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया है. वहीं आरओबी निर्माण के चलते काशीपुर में रूट डायवर्जन कर कांवड़ियों को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में निकाला जा रहा है. जहां पुलिस-प्रशासन द्वारा भंडारे एवं अल्प विश्राम की व्यवस्था की गई है. कांवड़ ला रहे मानसिंह के मुताबिक रास्ते में व्यवस्था बहुत अच्छी रही. साथ ही काशीपुर में पुलिस-प्रशासन व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा की कमान खुद एसपी काशीपुर अभय सिंह ने संभालते हुए है. शहर में जगह-जगह पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. वहीं एसएसबी के जवानों को भी तैनात किया गया है.
हरिद्वार में एसएसपी ने लिया जायजा: हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. कावड़ मेले और महाशिवरात्रि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है. एसएसपी ने मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सीसीआर कंट्रोल रूम में जाकर मॉनिटरिंग की और कंट्रोल रूम प्रभारी को 24 घंटे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चंडी चौक सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र हरकी पैड़ी और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्राधिकारी यातायात एवं क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मेले को सकुशल संपन्न करवाने के निर्देश दिए.