ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट दो हफ्ते से ठप, मरीज लगा रहे ऋषिकेश देहरादून की दौड़ - Base Hospital Dialysis Unit

Dialysis unit of Srinagar Base Hospital shut down गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट पिछले 13 दिन से ठप है. डायलिसिस यूनिट में लगी मशीनों की रूटीन मरम्मत करके 3 दिन में फिर से इनकी सेवा शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस कारण बेस अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री के गृह और निर्वाचन क्षेत्र में हो रही इस परेशानी से मरीज और तीमारदार काफी नाराज हैं.

Dialysis unit of Srinagar Base Hospital
श्रीनगर बेस अस्पताल समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 1:11 PM IST

श्रीनगर: पिछले दो हफ्ते से बेस अस्पताल परिसर में डायलिसिस यूनिट बंद पड़ी हुई है. डायलिसिस केंद्र बंद होने से बेस अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूनिट बंद होने से डायलिसिस के मरीजों में बेस अस्पताल प्रशासन को लेकर आक्रोश है. मरीजों को देहरादून ऋषिकेश के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

डायलिसिस यूनिट ठप होने से मरीज परेशान (Video- ETV Bharat)

बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट ठप: डायलिसिस कराने वाले मरीज और तीमारदारों ने बेस अस्पताल पहुंच डायलिसिस सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की. यहां पहुंचे लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए यूनिट के संचालित न होने से आने वाली परेशानियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष रखा. दरअसल बेस अस्पताल प्रशासन द्वारा डायलिसिस यूनिट में लगी 10 मशीनों की रूटीन मरम्मत किये जाने को लेकर तीन दिनों तक यूनिट बंद रखने का फैसला लिया गया था. 30 अगस्त से 1 सितंबर तक इंजीनियरों द्वारा यहां लगी मशीनों की मरम्मत की जानी थी. इसके बाद 2 सितंबर से डायलिसिस सेवा शुरू की जानी थी. लेकिन 11 सितंबर तक भी सेवा शुरू न होने से मरीजों में आक्रोश है.

डायलिसिस यूनिट ठप होने से मरीज परेशान: तीमारदार विजयश्री रतूड़ी ने कहा कि एक साथ यूनिट की सभी मशीनों का खराब हो जाना बेस अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यहां डायलिसिस सेवा बंद होने से उन्हें देहरादून और दिल्ली के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. विनीता पांडे ने कहा कि डायलिसिस सुविधा शुरू न होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यहां डायलिसिस न होने से देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वाहन के किराये से लेकर रुकने व डायलिसिस की फीस के कारण आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. एक बार डायलिसिस करवाने में 5000 तक का खर्च आ रहा है. विनीता पांडे ने अतिशीघ्र अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू करने की मांग की.

सीएमएस से मिले तीमारदार: दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजेय विक्रम द्वारा मरीजों और परिजनों को बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण सेवा शुरू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मरीजों को सुरक्षित और बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है. इसलिए यूनिट में आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है. उनके एक सप्ताह के भीतर सेवा शुरू करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित तीमारदार वापस लौटे.

डायलिसिस यूनिट के प्रभारी के प्रभारी ने ये बताया: बेस अस्पताल के डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉक्टर केएस बुटोला ने बताया कि मशीनों की मरम्मत को लेकर आई इंजीनियरों की टीम द्वारा मरम्मत के बाद मशीनों और आरओ ठीक होने की बात कही गई. जिसके बाद यूनिट का संचालन किया गया, लेकिन 40-45 मिनट बाद मरीज को दिक्कत शुरू हो गई, जिस कारण यूनिट को अभी शुरू नहीं किया गया है. आरओ से आने वाले पानी के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. जांच रिपोर्ट में अगर तकनीकी दिक्कतें आती हैं, तो उन्हें ठीक कर यूनिट को जल्द से जल्द शुरू कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में शुरू होगी एंट्री कार्ड पॉलिसी, बिना गेट पास नहीं मिलेगा प्रवेश, बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी

श्रीनगर: पिछले दो हफ्ते से बेस अस्पताल परिसर में डायलिसिस यूनिट बंद पड़ी हुई है. डायलिसिस केंद्र बंद होने से बेस अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूनिट बंद होने से डायलिसिस के मरीजों में बेस अस्पताल प्रशासन को लेकर आक्रोश है. मरीजों को देहरादून ऋषिकेश के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

डायलिसिस यूनिट ठप होने से मरीज परेशान (Video- ETV Bharat)

बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट ठप: डायलिसिस कराने वाले मरीज और तीमारदारों ने बेस अस्पताल पहुंच डायलिसिस सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की. यहां पहुंचे लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए यूनिट के संचालित न होने से आने वाली परेशानियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष रखा. दरअसल बेस अस्पताल प्रशासन द्वारा डायलिसिस यूनिट में लगी 10 मशीनों की रूटीन मरम्मत किये जाने को लेकर तीन दिनों तक यूनिट बंद रखने का फैसला लिया गया था. 30 अगस्त से 1 सितंबर तक इंजीनियरों द्वारा यहां लगी मशीनों की मरम्मत की जानी थी. इसके बाद 2 सितंबर से डायलिसिस सेवा शुरू की जानी थी. लेकिन 11 सितंबर तक भी सेवा शुरू न होने से मरीजों में आक्रोश है.

डायलिसिस यूनिट ठप होने से मरीज परेशान: तीमारदार विजयश्री रतूड़ी ने कहा कि एक साथ यूनिट की सभी मशीनों का खराब हो जाना बेस अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यहां डायलिसिस सेवा बंद होने से उन्हें देहरादून और दिल्ली के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. विनीता पांडे ने कहा कि डायलिसिस सुविधा शुरू न होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यहां डायलिसिस न होने से देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वाहन के किराये से लेकर रुकने व डायलिसिस की फीस के कारण आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. एक बार डायलिसिस करवाने में 5000 तक का खर्च आ रहा है. विनीता पांडे ने अतिशीघ्र अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू करने की मांग की.

सीएमएस से मिले तीमारदार: दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजेय विक्रम द्वारा मरीजों और परिजनों को बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण सेवा शुरू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मरीजों को सुरक्षित और बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है. इसलिए यूनिट में आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है. उनके एक सप्ताह के भीतर सेवा शुरू करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित तीमारदार वापस लौटे.

डायलिसिस यूनिट के प्रभारी के प्रभारी ने ये बताया: बेस अस्पताल के डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉक्टर केएस बुटोला ने बताया कि मशीनों की मरम्मत को लेकर आई इंजीनियरों की टीम द्वारा मरम्मत के बाद मशीनों और आरओ ठीक होने की बात कही गई. जिसके बाद यूनिट का संचालन किया गया, लेकिन 40-45 मिनट बाद मरीज को दिक्कत शुरू हो गई, जिस कारण यूनिट को अभी शुरू नहीं किया गया है. आरओ से आने वाले पानी के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. जांच रिपोर्ट में अगर तकनीकी दिक्कतें आती हैं, तो उन्हें ठीक कर यूनिट को जल्द से जल्द शुरू कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में शुरू होगी एंट्री कार्ड पॉलिसी, बिना गेट पास नहीं मिलेगा प्रवेश, बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी

Last Updated : Sep 11, 2024, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.