ETV Bharat / state

मरीज ने निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बचाई जान, जानें क्या है मामला - Patient swallowed 39 coins

Patient swallowed 39 coins: एक व्यक्ति ने शरीर में कुछ दिन के भीतर ही 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए थे. जब डॉक्टरों को उसने वजह बताई तो वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 9:29 PM IST

नई दिल्लीः सर गंगाराम अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 26 साल के एक व्यक्ति ने कुछ दिनों के अंदर 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज का पेट खोला और सारे सिक्के निकाले गए. इस दौरान एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के मरीज के पेट से बाहर निकाले गए. मरीज ने अलग-अलग आकार के 37 चुंबक भी निगल रखे थे. इन्हें भी सर्जरी कर बाहर निकाला गया.

अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज का पेट स्कैन किया और पाया कि सभी सिक्के और बाहरी चुंबक को निकाल दिया गया है. मरीज को उपचार के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम करने की दी गई सलाह

मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है. कुछ दिन बाद जब मरीज के पेट में तेज दर्द हुआ तो वे उसे लेकर सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो परिजन साथ में उसका एक एक्सरे लेकर आए थे, जिसमें सिक्के जैसी चीजें दिख रही थीं. इसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन किया गया जिसमें सिक्कों और चुंबक के भारी बोझ के कारण आंत में रुकावट देखी गई. मरीज को तुरंत सर्जरी के लिए तैयार किया गया. सर्जरी के दौरान पता चला कि चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मौजूद थे.

चुंबकीय प्रभाव ने दो लूपों को एक साथ खींच लिया और इसे नष्ट कर दिया. इसके बाद मरीज के पेट का निरीक्षण किया गया और वहां सिक्कों और चुंबकों का भारी भंडार पाया गया. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज के पेट से सारे सिक्के निकाले.

मरीज ने सिक्के व चुंबक निगलने की बताई ये वजह

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि मरीज मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है. मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि उसने कहीं पढ़ा था कि शरीर के लिए जिंक की जरूरत होती है. इसके बाद उसने यह कहकर सिक्के खाने की बात स्वीकारी कि सिक्के में जिंक होता है, इससे उसका शरीर मजबूत रहेगा. मरीज ने बताया कि उसने चुंबक इसलिए निगला कि यह सिक्कों को बाहर नहीं निकलने देगी और शरीर में इससे जिंक अवशोषित करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi: मरीज ने सर गंगाराम अस्पताल में गुस्से में आकर डॉक्टर पर किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार



नई दिल्लीः सर गंगाराम अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 26 साल के एक व्यक्ति ने कुछ दिनों के अंदर 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज का पेट खोला और सारे सिक्के निकाले गए. इस दौरान एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के मरीज के पेट से बाहर निकाले गए. मरीज ने अलग-अलग आकार के 37 चुंबक भी निगल रखे थे. इन्हें भी सर्जरी कर बाहर निकाला गया.

अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज का पेट स्कैन किया और पाया कि सभी सिक्के और बाहरी चुंबक को निकाल दिया गया है. मरीज को उपचार के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम करने की दी गई सलाह

मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है. कुछ दिन बाद जब मरीज के पेट में तेज दर्द हुआ तो वे उसे लेकर सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो परिजन साथ में उसका एक एक्सरे लेकर आए थे, जिसमें सिक्के जैसी चीजें दिख रही थीं. इसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन किया गया जिसमें सिक्कों और चुंबक के भारी बोझ के कारण आंत में रुकावट देखी गई. मरीज को तुरंत सर्जरी के लिए तैयार किया गया. सर्जरी के दौरान पता चला कि चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मौजूद थे.

चुंबकीय प्रभाव ने दो लूपों को एक साथ खींच लिया और इसे नष्ट कर दिया. इसके बाद मरीज के पेट का निरीक्षण किया गया और वहां सिक्कों और चुंबकों का भारी भंडार पाया गया. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज के पेट से सारे सिक्के निकाले.

मरीज ने सिक्के व चुंबक निगलने की बताई ये वजह

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि मरीज मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है. मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि उसने कहीं पढ़ा था कि शरीर के लिए जिंक की जरूरत होती है. इसके बाद उसने यह कहकर सिक्के खाने की बात स्वीकारी कि सिक्के में जिंक होता है, इससे उसका शरीर मजबूत रहेगा. मरीज ने बताया कि उसने चुंबक इसलिए निगला कि यह सिक्कों को बाहर नहीं निकलने देगी और शरीर में इससे जिंक अवशोषित करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi: मरीज ने सर गंगाराम अस्पताल में गुस्से में आकर डॉक्टर पर किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.