बलरामपुर: तातापानी पुलिस चौकी इलाके के जामवंतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 343 पर आज यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जामवंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मरहम पट्टी के बाद सभी घायलों को बाद में बेहतर इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की चपेट में ट्रक और बस के ड्राइवर सहित मुसाफिर आए हैं. घायलों की संख्या आधा दर्जन है. डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है.
यात्री बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल: पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम के वक्त रामानुजगंज से अंबिकापुर की तरफ जा रही यात्री बस पैसेंजर को उतारने के लिए जामवंतपुर चौक पर रुकी. हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर हो गई. घटना में ट्रक और बस के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. छह से ज्यादा मुसाफिर इस में हादसे में घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों को मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल: हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में मौके पर एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर घायलों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की वजह तेज बारिश और कम रोशनी रही. विजिबिलिट कम होने के चलते ट्रक के ड्राइवर ने टक्कर मारी.