ETV Bharat / state

पहाड़ों पर आफत की बारिश, हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा टूटा, रोका गया ट्रैफिक, रूट डायवर्ट - Haldwani Gaula bridge - HALDWANI GAULA BRIDGE

Gaula bridge Broke News, Haldwani Gaula Bridge, Gaula river overflows due to rain पहाड़ों में भारी बरसात हो रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा टूटकर नदी में बह गया है. जिसके बाद इस पुल पर आवागमन रोक दिया गया है.

Haldwani Gaula Bridge
हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा टूटा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 2:45 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 3:34 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं. काठगोदाम स्थित गौला बैराज से सिंचाई विभाग ने करीब 78000 क्यूसेक पानी को छोड़ा है. जिसके चलते गौला नदी में भारी मात्रा में पानी आने से हल्द्वानी से गौलापार और पहाड़ों को जोड़ने वाली गौला नदी के ऊपर बने पुल का एक हिस्सा बह गया. जिससे पहाड़ों के अलावा गौलापार, सितारगंज, टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाला गौला पुल खतरे की जद में आ गया है.

हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा टूटा (ETV BHARAT)

गौला पुल के किनारे का हिस्सा (पुस्ता) टूटकर नदी में गिर गया है. ऐसे में यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण किया जा रहा है. पुल के एप्रोच हिस्से के टूट जाने से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को अब काठगोदाम और कालाढूंगी होते हुए पहाड़ों को भेजा जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिगत पुल पर पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी मौके पर पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने में एनएचएआई को एक महीने का समय लग सकता है.

Haldwani Gaula Bridge
हल्द्वानी गौला ब्रिज का एक हिस्सा टूटा (ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में भी आई आपदा के चलते पुल का एप्रोच हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसको ठीक करने में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को कई महीने लग गए थे ऐसे में एक बार फिर से पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. जिसके चलते नदी अभी भी पुल के अलावा शहर को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुंचा रही है. इसके अलावा गौला नदी लगातार रेलवे लाइन की ओर भी कटान कर रही है. जिसके चलते रेलवे लाइन और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भी खतरा पैदा हो गया है.

Haldwani Gaula Bridge
हल्द्वानी गौला ब्रिज पर रोका गया आवागमन (ETV BHARAT)

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया सुरक्षा के दृष्टिगत पुल को बंद कर दिया गया है. पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को वाया काठगोदाम और कालाढूंगी रोड से भेजा जा रहा है. सितारगंज को जाने वाले वाहनों को लालकुआं होते हुए भेजा जा रहा है.

Haldwani Gaula Bridge
उफान पर गौला नदी. (ETV BHARAT)

पढे़ं- हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बचाने की कवायद शुरू, बनाई जाएगी आरसीसी बाउंड्री वॉल - Sports Stadium in Haldwani

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं. काठगोदाम स्थित गौला बैराज से सिंचाई विभाग ने करीब 78000 क्यूसेक पानी को छोड़ा है. जिसके चलते गौला नदी में भारी मात्रा में पानी आने से हल्द्वानी से गौलापार और पहाड़ों को जोड़ने वाली गौला नदी के ऊपर बने पुल का एक हिस्सा बह गया. जिससे पहाड़ों के अलावा गौलापार, सितारगंज, टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाला गौला पुल खतरे की जद में आ गया है.

हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा टूटा (ETV BHARAT)

गौला पुल के किनारे का हिस्सा (पुस्ता) टूटकर नदी में गिर गया है. ऐसे में यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण किया जा रहा है. पुल के एप्रोच हिस्से के टूट जाने से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को अब काठगोदाम और कालाढूंगी होते हुए पहाड़ों को भेजा जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिगत पुल पर पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी मौके पर पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने में एनएचएआई को एक महीने का समय लग सकता है.

Haldwani Gaula Bridge
हल्द्वानी गौला ब्रिज का एक हिस्सा टूटा (ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में भी आई आपदा के चलते पुल का एप्रोच हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसको ठीक करने में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को कई महीने लग गए थे ऐसे में एक बार फिर से पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. जिसके चलते नदी अभी भी पुल के अलावा शहर को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुंचा रही है. इसके अलावा गौला नदी लगातार रेलवे लाइन की ओर भी कटान कर रही है. जिसके चलते रेलवे लाइन और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भी खतरा पैदा हो गया है.

Haldwani Gaula Bridge
हल्द्वानी गौला ब्रिज पर रोका गया आवागमन (ETV BHARAT)

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया सुरक्षा के दृष्टिगत पुल को बंद कर दिया गया है. पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को वाया काठगोदाम और कालाढूंगी रोड से भेजा जा रहा है. सितारगंज को जाने वाले वाहनों को लालकुआं होते हुए भेजा जा रहा है.

Haldwani Gaula Bridge
उफान पर गौला नदी. (ETV BHARAT)

पढे़ं- हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बचाने की कवायद शुरू, बनाई जाएगी आरसीसी बाउंड्री वॉल - Sports Stadium in Haldwani

Last Updated : Sep 14, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.