ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन रैली में गरजे बॉबी पंवार, कहा- सत्ता में बैठी बीजेपी भ्रष्टाचार में दिखा रही ईमानदारी - RUDRAPRAYAG BOBBY PANWAR RALLY

रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष रावत ने निकाली रैली, बॉबी पंवार ने दिया समर्थन, बीजेपी को घेरा

Rally of independent candidate Santosh Rawat
निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में रैली (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 6:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में जोर शोर से प्रचार प्रसार का दौर जारी है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जनता से वोट करने की अपील की. इस दौरान मुख्य बाजार में परिवर्तन रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसके बाद नए बस अड्डे में जनसभा का भी आयोजन किया गया.

भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही बीजेपी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में परिवर्तन रैली निकाली गई. यह रैली नए बस अड्डे में संपन्न हुई. जनसभा में बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही है. जबकि, कांग्रेस ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर ऐसे व्यक्तियों को टिकट दिया, जो कभी जनता के बीच नहीं रहे.

संतोष रावत जैसे युवाओं की जरूरत: उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के विकास को लेकर युवा नेता संतोष रावत ने सदैव संघर्ष किया है. प्रदेश में संतोष जैसे अनेकों युवा संघर्ष कर रहे हैं. अगर रुद्रप्रयाग की जनता संतोष रावत के हाथों को मजबूत करती है तो नगर पालिका को ही नहीं, बल्कि राज्य को भी मजबूती मिलेगी. राज्य के अस्तित्व को बचाने और युवाओं के स्वाभिमान को लेकर संतोष रावत जैसे युवाओं को मजबूत किया जाना जरूरी है.

Rally of independent candidate Santosh Rawat
निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत की रैली (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बाहरी राज्यों की कंपनियों को लेकर लगाए गंभीर आरोप: बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं की नौकरी और रोजगार पर बाहरी लोग डाका डालने में लगे हैं. इनसे बचने के लिए युवाओं को मजबूत होना जरूरी है. जो ठेके, टेंडर बाहरी लोगों के नाम पर खुल रहे हैं, वो स्थानीय युवाओं को मिलना चाहिए. साथ ही आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों से आ रही कंपनियां यहां आकर अवैध तरीके से काम कर राज्य का पैसा बर्बाद कर रहे हैं और बेरोजगार युवा घरों में खाली बैठे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने धन-बल का इस्तेमाल कर टिकट बेचने का लगाया आरोप: केदारघाटी के युवा नेता त्रिभुवन चौहान ने कहा कि जनता का मन बदल रहा है. राष्ट्रीय पार्टियों की झूठी घोषणाओं से जनता तंग आ चुकी है. इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के कथनी और करनी में बहुत अंतर है. यहां पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है. धन-बल में टिकट को बांटा जा रहा है.

संतोष रावत ने किया ये दावा: उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी भ्रष्ट राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ जनता को एकमंच पर आने की जरूरत है. जनता का आशीर्वाद मिला तो वे सबसे पहले नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में दो सौ नई दुकानों का निर्माण, एनएच और जिला प्रशासन की ओर से ध्वस्त की गई दुकानों के प्रभावित व्यापारियों को पहली बोर्ड बैठक में दुकान आवंटित करना एवं स्थानीय कृषि उत्पादों के लिए मंडी के रूप में बाजार उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में जोर शोर से प्रचार प्रसार का दौर जारी है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जनता से वोट करने की अपील की. इस दौरान मुख्य बाजार में परिवर्तन रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसके बाद नए बस अड्डे में जनसभा का भी आयोजन किया गया.

भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही बीजेपी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में परिवर्तन रैली निकाली गई. यह रैली नए बस अड्डे में संपन्न हुई. जनसभा में बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही है. जबकि, कांग्रेस ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर ऐसे व्यक्तियों को टिकट दिया, जो कभी जनता के बीच नहीं रहे.

संतोष रावत जैसे युवाओं की जरूरत: उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के विकास को लेकर युवा नेता संतोष रावत ने सदैव संघर्ष किया है. प्रदेश में संतोष जैसे अनेकों युवा संघर्ष कर रहे हैं. अगर रुद्रप्रयाग की जनता संतोष रावत के हाथों को मजबूत करती है तो नगर पालिका को ही नहीं, बल्कि राज्य को भी मजबूती मिलेगी. राज्य के अस्तित्व को बचाने और युवाओं के स्वाभिमान को लेकर संतोष रावत जैसे युवाओं को मजबूत किया जाना जरूरी है.

Rally of independent candidate Santosh Rawat
निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत की रैली (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बाहरी राज्यों की कंपनियों को लेकर लगाए गंभीर आरोप: बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं की नौकरी और रोजगार पर बाहरी लोग डाका डालने में लगे हैं. इनसे बचने के लिए युवाओं को मजबूत होना जरूरी है. जो ठेके, टेंडर बाहरी लोगों के नाम पर खुल रहे हैं, वो स्थानीय युवाओं को मिलना चाहिए. साथ ही आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों से आ रही कंपनियां यहां आकर अवैध तरीके से काम कर राज्य का पैसा बर्बाद कर रहे हैं और बेरोजगार युवा घरों में खाली बैठे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने धन-बल का इस्तेमाल कर टिकट बेचने का लगाया आरोप: केदारघाटी के युवा नेता त्रिभुवन चौहान ने कहा कि जनता का मन बदल रहा है. राष्ट्रीय पार्टियों की झूठी घोषणाओं से जनता तंग आ चुकी है. इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के कथनी और करनी में बहुत अंतर है. यहां पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है. धन-बल में टिकट को बांटा जा रहा है.

संतोष रावत ने किया ये दावा: उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी भ्रष्ट राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ जनता को एकमंच पर आने की जरूरत है. जनता का आशीर्वाद मिला तो वे सबसे पहले नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में दो सौ नई दुकानों का निर्माण, एनएच और जिला प्रशासन की ओर से ध्वस्त की गई दुकानों के प्रभावित व्यापारियों को पहली बोर्ड बैठक में दुकान आवंटित करना एवं स्थानीय कृषि उत्पादों के लिए मंडी के रूप में बाजार उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.