ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले शुरू, इन 6 पहलवानों पर पूरे देश की नजर - Paris Olympics Wrestling Schedule

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 5, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 10:09 AM IST

Paris Olympics Wrestling Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब पूरे देश की नजर पहलवानों पर टिकी है. उम्मीद है कि पहलवान देश को निराश नहीं करेंगे. कुश्ती मुकाबले 5 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. सभी प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा मेडल की आस पहलवानों रहती है. खासकर हरियाणा के पहलवानों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 पहलवान हैं और सभी हरियाणा के हैं.

Paris Olympics Wrestling Schedule
महिला पहलवान अंतिम पंघाल (सबसे बाएं), अमन सहरावत (बीच में) और विनेश फोगाट (सबसे दाएं) (File Photo)

चंडीगढ़: छह भारतीय पहलवान फ्रांस की राजधानी पेरिस में 5 से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की कुश्ती प्रतियोगिता में मैट पर उतरेंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से 6 पहलवान हैं. सबसे खास बात ये कि सभी पहलवान हरियाणा के हैं. आज शाम पहलवानी में पहला मुकाबला भारत की निशा दहिया का है.

विनेश फोगाट- भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं विनेश फोगाट पेरिस में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में मुकाबला खेलेंगी. उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में 48 किग्रा और टोक्यो 2020 में 53 किग्रा में भाग लिया था.

अंतिम पंघाल- पिछले साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली अंतिम पंघाल पहली बार ओलंपिक में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं और पेरिस में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में दिखाई देंगी. 19 वर्षीय अंतिम पंघाल विनेश फोगाट को पीछे छोड़ते हुए इस श्रेणी में भारत की शीर्ष पहलवान बन गई हैं. उन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इस स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. अंतिम पंघाल मेडल जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं.

ये चार पहलवान भी मुकाबले में- इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), अंडर-23 विश्व चैंपियन रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) अन्य भारतीय पहलवान हैं जो पेरिस में ओलंपिक में मुकाबले के लिए तैयार हैं.

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे पहलवानों में 5 महिला और केवल एक पुरुष पहलवान हैं. अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में एकमात्र भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान होंगे. एशियाई चैंपियन और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता, 20 वर्षीय अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा में मैट पर उतरेंगे.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 भारतीय पहलवानों ने भाग लिया था, जिसमें रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल के 57 किग्रा में रजत और बजरंग पुनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. लेकिन इन दोनों में से कोई पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के शुरुआती मुकाबले (Paris Olympics Wrestling Schedule)

पहलवानकैटेगरीमुकाबले की तारीख
निशा दहिया महिला फ्री स्टाइल 68 किग्रा5 अगस्त
विनेश फोगाट महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा6 अगस्त
अंतिम पंघालमहिला फ्री स्टाइल 53 किग्रा7 अगस्त
अमन सहरावत पुरुष फ्री स्टाइल 57 किग्रा8 अगस्त
अंशू मलिक महिला फ्री स्टाइल 57 किग्रा8 अगस्त
रीतिका हुडा महिला फ्री स्टाइल 76 किग्रा10 अगस्त

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने रचा इतिहास, बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में पानीपत की निशा दहिया रेसलिंग में दिखाएंगी जौहर, महिला पहलवान की मेडल पर निगाहें

ये भी पढ़ें- CWG 2022: 21 साल की पहलवान अंशु मलिक ने जीता सिल्वर मेडल

चंडीगढ़: छह भारतीय पहलवान फ्रांस की राजधानी पेरिस में 5 से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की कुश्ती प्रतियोगिता में मैट पर उतरेंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से 6 पहलवान हैं. सबसे खास बात ये कि सभी पहलवान हरियाणा के हैं. आज शाम पहलवानी में पहला मुकाबला भारत की निशा दहिया का है.

विनेश फोगाट- भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं विनेश फोगाट पेरिस में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में मुकाबला खेलेंगी. उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में 48 किग्रा और टोक्यो 2020 में 53 किग्रा में भाग लिया था.

अंतिम पंघाल- पिछले साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली अंतिम पंघाल पहली बार ओलंपिक में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं और पेरिस में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में दिखाई देंगी. 19 वर्षीय अंतिम पंघाल विनेश फोगाट को पीछे छोड़ते हुए इस श्रेणी में भारत की शीर्ष पहलवान बन गई हैं. उन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इस स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. अंतिम पंघाल मेडल जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं.

ये चार पहलवान भी मुकाबले में- इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), अंडर-23 विश्व चैंपियन रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) अन्य भारतीय पहलवान हैं जो पेरिस में ओलंपिक में मुकाबले के लिए तैयार हैं.

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे पहलवानों में 5 महिला और केवल एक पुरुष पहलवान हैं. अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में एकमात्र भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान होंगे. एशियाई चैंपियन और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता, 20 वर्षीय अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा में मैट पर उतरेंगे.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 भारतीय पहलवानों ने भाग लिया था, जिसमें रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल के 57 किग्रा में रजत और बजरंग पुनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. लेकिन इन दोनों में से कोई पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के शुरुआती मुकाबले (Paris Olympics Wrestling Schedule)

पहलवानकैटेगरीमुकाबले की तारीख
निशा दहिया महिला फ्री स्टाइल 68 किग्रा5 अगस्त
विनेश फोगाट महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा6 अगस्त
अंतिम पंघालमहिला फ्री स्टाइल 53 किग्रा7 अगस्त
अमन सहरावत पुरुष फ्री स्टाइल 57 किग्रा8 अगस्त
अंशू मलिक महिला फ्री स्टाइल 57 किग्रा8 अगस्त
रीतिका हुडा महिला फ्री स्टाइल 76 किग्रा10 अगस्त

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने रचा इतिहास, बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में पानीपत की निशा दहिया रेसलिंग में दिखाएंगी जौहर, महिला पहलवान की मेडल पर निगाहें

ये भी पढ़ें- CWG 2022: 21 साल की पहलवान अंशु मलिक ने जीता सिल्वर मेडल

Last Updated : Aug 6, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.