अंबाला : ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार की नौकरी का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों सरबजोत सिंह को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नौकरी देने की बात कही थी लेकिन सरबजोत ने सरकारी नौकरी करने से मना कर दिया है.
#WATCH | Ambala, Haryana: On Haryana government's offer of the post of Deputy Director in the Sports Department, Indian Shooter and Olympic Athlete Sarabjot Singh says, " the job is good but i will not do it right now. i want to work on my shooting first. my family has also been… pic.twitter.com/XU7d1QdYBj
— ANI (@ANI) August 10, 2024
सरबजोत सिंह ने क्यों ठुकराई सरकारी नौकरी ? : ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे अभी सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं. उनके परिजनों ने भी उनसे नौकरी करने की बात कही थी लेकिन वे अभी नौकरी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वे अभी अपना पूरा फोकस शूटिंग के खेल पर देना चाहते हैं और अगले ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
BRONZE MEDAL FOR INDIA!
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
WATCH LIVE NOW on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema! 👇🏻https://t.co/iUm7ClTL2s#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/XqyWZxDxJ2
हरियाणा सीएम से की थी मुलाकात : आपको बता दें कि सरबजोत सिंह ने शुक्रवार को मनु भाकर के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी. हरियाणा सीएम ने मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा था कि "सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है. मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है. मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं. हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है और ये अवसर सरबजोत सिंह हम सभी हरियाणवियों को आपने दिया है." इसके बाद नायब सिंह सैनी ने दोनों को जॉब का ऑफर भी दिया था.
सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2024
मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है।मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं।
हम सभी के लिए… pic.twitter.com/aSCMGZxp7S
मेडल का कलर बदलेगा : आपको बता दें कि पेरिस से लौटने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा था कि मेडल लाने में जो कमी रह गई है, उसे अगली बार दूर करने की कोशिश करूंगा और अगली बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा.
This moment! 🥹🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
Manu Bhaker & Sarabjot Singh have given us India’s first Olympic shooting team medal. 🫶🏻 Catch more Olympic action LIVE on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema! 🎯#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/bgYq3z4rTW
कौन हैं सरबजोत सिंह : निशानेबाज सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं. वे एक किसान जतिंदर सिंह और एक गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं. उन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है. 2019 में वे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. सरबजोत सिंह 2022 में चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने वहां टीम के साथ मिलकर गोल्ड मेडल भी जीता था. सरबजोत ने एशियन गेम्स शूटिंग मुकाबले में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था.
“𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐮𝐬!” 🫶🏻🇮🇳🫶🏻
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
Catch Manu Bhaker’s reaction after her historic bronze win at #Paris2024, Watch more action LIVE on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema! 🙌🏻#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/LjpwycJgbS
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल
ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और सरबजोत सिंह से की मुलाकात, डिप्टी डायरेक्टर पद के लिया सौंपा नियुक्ति पत्र
ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर देश लौटे सरबजोत सिंह, दिल्ली में ग्रैंड वेलकम, हरियाणा CM ने की वीडियो कॉलिंग