जींद: स्कूलों की तर्ज पर अब हरियाणा के कॉलेजों में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग होगी. उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को आदेश जारी किए हैं. उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार पीटीएम के आयोजन से कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा. इससे कॉलेज विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर, वो पढ़ाई में कैसे हैं? व्यवहार कैसा है? ये सब कुछ उनके शिक्षकों से अभिभावक जान सकेंगे.
कॉलेज में भी होगी पीटीएम: गौरतलब है कि स्कूलों में हर महीने पीटीएम यानी अभिभावक अध्यापकों की बैठक होती है. बैठक में अध्यापक छात्रों का रिपोर्ट कार्ड उनके अभिभावकों के सामने पेश करते हैं. जिससे कि अभिभावकों को छात्रों की हर गतिविधियों का पता होता है. जींद जिले में कुल 17 कॉलेज हैं. किसी में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग नहीं होती थी. अब सभी में पीटीएम का आय़ोजन होगा. जींद के 17 में से राजकीय कॉलेजों की संख्या नौ है.
टीचर्स अभिभावकों को सौंपेंगे छात्रों का रिपोर्ट कार्ड: जींद में दो, नरवाना में एक, सफीदों में दो, पिल्लूखेड़ा में एक, अलेवा में एक, जुलाना में एक, छात्तर में एक राजकीय कॉलेज है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र कॉलेज में दाखिला लेते हैं. तीन साल की पढ़ाई के दौरान, फीस भरने समेत अन्य गतिविधियों में विद्यार्थी स्वयं शामिल रहते हैं. अधिकांश के अभिभावकों को ये पता ही नहीं होता कि विद्यार्थियों की कॉलेज में उपस्थिति है भी या नहीं. पढ़ाई में वो कैसा है? इन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. इसके जरिए अभिभावकों को विद्यार्थियों के बारे में सभी जानकारियां मिलेंगी.
छात्रों की गतिविधियों पर रहेगी नजर: राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवान मलिक ने बताया कि पीटीएम की पहल भविष्य में विद्यार्थियों के लिए उचित साबित होगी. इससे प्राध्यापकों व अभिभावकों का आपस में तालमेल बना रहेगा. अभिभावक पीटीएम से अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे. इससे विद्यार्थियों की उपस्थिति दर के साथ पढ़ाई में भी सुधार होगा.