पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एनएच पर काम रही कंपनी की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा सामने आया. जब नेशनल हाइवे पर काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई. दरअसल पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे 707 तारूवाला के पास ये बड़ा हादसा सामने आया है. इसमें एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. एनएच 707 पर काम कर रही कंपनी की ओर से शनिवार को हाईवे पर लाइट्स लगाने का काम किया जा रहा था. एक युवक क्रेन की रस्सी से बंधा हुआ था और वह लाइट्स लगा रहा था. इसी दौरान अचानक क्रेन की रस्सी टूट गई और युवक नेशनल हाईवे पर गिर गया. इस दुर्घटना में युवक की मौत पर ही मौत हो गई. मामले की पुष्टि आईपीएस अदिति ने की है.
पांवटा साहिब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान रोहित (उम्र 30 साल) के तौर पर हुई है. मृतक युवक उत्तराखंड के विकासनगर का रहने वाला था. हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत करार दिया. बता दें की इन दिनों पांवटा साहिब में एनएच 707 पर काम चल रहा है. जो कि पांवटा साहिब से लेकर फेडस पुल तक है. इसमें 5 कंपनियां काम कर रही हैं. इसके अलावा यहां के स्थानीय लोगों द्वारा भी कंपनियों के खिलाफ बहुत सी शिकायतें सामने आ रही हैं.
'तारूवाला के पास एनएच 707 पर एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक के शव को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में लाया गया है. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.' - अदिति, आईपीएस, पांवटा साहिब
ये भी पढ़ें: एग्जाम से एक दिन पहले लगाया मौत को गले, परीक्षा की जगह आज हो रहा पोस्टमार्टम