ETV Bharat / state

पक्षियों के स्वर्ग में शिकारी की दस्तक! 10 दिन से घना में डेरा डाले बैठा है पैंथर, पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी - Keoladeo National Park

Panther in Keoladeo National Park, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में करीब 10-11 दिनों से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें मूवमेंट वाले क्षेत्र में पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Panther in Keoladeo National Park
Panther in Keoladeo National Park
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 5:12 PM IST

भरतपुर. पक्षियों के स्वर्ग केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शिकारी ने दस्तक दे दी है. उद्यान में करीब 10-11 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में कैद हुआ है. उद्यान में पैंथर के मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें मूवमेंट वाले क्षेत्र में पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. साथ ही उद्यान के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

घना में शिकारी की दस्तक : डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में 18 जनवरी से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर को एल ब्लॉक में देखा गया है. ट्रैप कैमरों में भी पैंथर नजर आया है. अभी तक पैंथर के किसी भी वन्यजीव के शिकार की जानकारी नहीं आई है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पीक पर्यटन सीजन है और उद्यान में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एल ब्लॉक की तरफ पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - कानोता कैसल होटल में पैंथर ने मचाया हड़कंप, जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने किया रेस्क्यू

साथ ही जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. उद्यान के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. हम ट्रैप कैमरों के माध्यम से लगातार पैंथर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि वैसे पैंथर से किसी प्रकार का खतरा नहीं है. फिर भी पूरा एहतियात बरत रहे हैं. गत वर्ष भी सर्दियों में पैंथर का यहां मूवमेंट हुए था. उसके कुछ समय बाद पैंथर यहां से पलायन कर गया था.

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल रखा है. पर्यटन सीजन की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. कई बार रणथंभौर क्षेत्र से पैंथर मूवमेंट कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच जाते हैं. लेकिन कुछ समय रुकने के बाद यहां से पलायन कर जाते हैं.

भरतपुर. पक्षियों के स्वर्ग केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शिकारी ने दस्तक दे दी है. उद्यान में करीब 10-11 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में कैद हुआ है. उद्यान में पैंथर के मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें मूवमेंट वाले क्षेत्र में पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. साथ ही उद्यान के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

घना में शिकारी की दस्तक : डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में 18 जनवरी से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर को एल ब्लॉक में देखा गया है. ट्रैप कैमरों में भी पैंथर नजर आया है. अभी तक पैंथर के किसी भी वन्यजीव के शिकार की जानकारी नहीं आई है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पीक पर्यटन सीजन है और उद्यान में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एल ब्लॉक की तरफ पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - कानोता कैसल होटल में पैंथर ने मचाया हड़कंप, जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने किया रेस्क्यू

साथ ही जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. उद्यान के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. हम ट्रैप कैमरों के माध्यम से लगातार पैंथर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि वैसे पैंथर से किसी प्रकार का खतरा नहीं है. फिर भी पूरा एहतियात बरत रहे हैं. गत वर्ष भी सर्दियों में पैंथर का यहां मूवमेंट हुए था. उसके कुछ समय बाद पैंथर यहां से पलायन कर गया था.

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल रखा है. पर्यटन सीजन की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. कई बार रणथंभौर क्षेत्र से पैंथर मूवमेंट कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच जाते हैं. लेकिन कुछ समय रुकने के बाद यहां से पलायन कर जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.