अलवर. शहर के आरआर कॉलेज के कैंपस में पिछले 31 दिन से पैंथर की मूवमेंट के चलते लोगों में दहशत का माहौल है. मंगलवार सुबह शहर के बीच में बसे खदाना मोहल्ले में भी पैंथर आ पहुंचा. हालांकि अभी यह पता नहीं है कि यह पैंथर कॉलेज परिसर के जंगल से यहां आया या यह दूसरा पैंथर है, जो शहर के आबादी क्षेत्र में पहुंचा है. मोहल्ले में पैंथर की सूचना के बाद मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं एक वीडियो में पैंथर भीड़ के बीच से भागता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गई. सूचना पर सरिस्का बफर रेंज के रेंजर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आस पास के इलाके में सर्च किया. वही पुलिस लोगों को भीड़ जमा नहीं करने की समझाइश में लगी है.
बफर रेंज के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि अलवर के आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसा है, इस सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से बताई गई पैंथर की आखिरी लोकेशन पर टीम सर्च कर रही है. आगे जैसी भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा. रेंजर शंकर सिंह ने कहा कि अभी यह कहना उचित नहीं कि यह पैंथर आर आर कॉलेज परिसर से निकलकर यहां आया है. पैंथर को रेस्क्यू करने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में कई पैंथर है, ओर करीब दो साल पहले भी इसी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहा था, जिसे ट्रेंकुलाइज किया गया था. उन्होंने संभावना जताई कि संभवतः मौसम के चलते पैंथर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा. मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौजूद है. वहीं लोगों से भी समझाइश की जा रही है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहे.
स्थानीय निवासी ने बताया कि खदाना मोहल्ले के पास सुगना बाई की धर्मशाला के पास पैंथर बैठा हुआ था. लोगों को पता लगने के बाद तेज आवाज के चलते पैंथर वहां से निकलकर भाग गया. रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने कहा कि पैंथर की अंतिम लोकेशन पर वन विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने की भी तैयारी की जा रही है. पैंथर की मूवमेंट मिलने पर ही ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है.