ETV Bharat / state

पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र के रिसोर्ट संचालक का अपहरण कर मारपीट, वनकर्मियों पर आरोप - Panna Resort Vandalized

पन्ना टाइगर रिजर्व के "कैंप बियर बेरी झिन्ना" रिसोर्ट में सर्च वारंट दिखाकर रिसोर्ट में तोड़फोड़ के बाद संचालक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई. मामले को लेकर रिसोर्ट संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पन्ना टाइगर रिजर्व के संचालक ने शिकायत में बताए गए सारे आरोपों को गलत बताया.

The resort was vandalized by showing a search warrant.
सर्च वारंट दिखाकर किया गया रिसोर्ट में तोड़फोड़
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 5:24 PM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक रिसोर्ट संचालक के साथ मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है. रिसोर्ट संचालक ने बताया कि सर्च वारंट दिखाकर उसके रिसोर्ट में तोड़फोड़ की गई और उनके साथ मारपीट भी हुई. रिसोर्ट संचालक सलल दलबी ने पन्ना पुलिस अधिक्षक और अजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सीसीटीवी तोड़ने और सफारी गाड़ी जबरन उठाकर ले जाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

वनकर्मियों पर अपहरण का आरोप

रिसोर्ट संचालक सलल दलबी ने बताया कि "लगभग तीन दर्जन वनकर्मीयों ने उनके रिसोर्ट में पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की. जबरन गाड़ी में बैठाकर फोन ऑफ कर दिया. गाड़ी में कई तरह से धमकी दी गई, पूछताछ किया गया और प्रताड़ित भी किया. इसके बाद वनकर्मियों ने बताया कि उसे क्षेत्र संचालक मैडम ने बुलाया है और उसको हिनौता कैंप ले जाया गया जहां क्षेत्र संचालक अंजना तिर्की मौजूद थीं. सलल दलबी ने बताया कि उसके पत्नी ने जब पुलिस अधिक्षक को सूचित किया तो बारह घंटे बाद उसे छोड़ा गया.

जबरन उठा ले गए सफारी

रिसोर्ट संचालक ने बताया कि सर्च वारंट दिखाकर वनकर्मी रिसोर्ट में घुसे और तोड़फोड़ की. निरीक्षण के नाम पर रिसोर्ट में उत्पात मचाया जिससे रिसोर्ट संचालक की पत्नी और बच्चे दहशत में आ गए. उन्होनें बताया कि जब उसे लेकर जा रहे थे तो उसने पत्नी से बात करनी चाही लेकिन उसे बात नहीं करने दिया गया और गाड़ी में ठूस दिया गया. वनकर्मियों पर रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ और तोड़ने के भी आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सफारी गाड़ी भी जबरन उठाकर ले गए हैं.

ये भी पढ़े:

मुरैना वासियों के लिए मुसीबत बनी चीता वीरा, इस बार नीलगाय को बनाया शिकार

शहडोल में हाथियों के झुंड ने फिर दी दस्तक, अब फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग अलर्ट

क्षेत्र संचालक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

पन्ना टाईगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना तिर्की ने बताया कि "उसे सूचना मिली थी कि झिन्ना में संचालित रिसोर्ट के संचालक द्वारा वन्य प्राणी अधिनियम के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है. जिसको लेकर सर्च वांरन्ट जारी करते हुए जांच कराई गई थी और पीओआर भी काटा गया है. आवेदन में जो आरोप लगाए गये हैं वह गलत हैं. जिस सफारी गाड़ी को जबरन उठाकर ले जाने की बात की जा रही है वह हमारे संरक्षण में है और मामले की जांच की जा रही है."

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक रिसोर्ट संचालक के साथ मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है. रिसोर्ट संचालक ने बताया कि सर्च वारंट दिखाकर उसके रिसोर्ट में तोड़फोड़ की गई और उनके साथ मारपीट भी हुई. रिसोर्ट संचालक सलल दलबी ने पन्ना पुलिस अधिक्षक और अजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सीसीटीवी तोड़ने और सफारी गाड़ी जबरन उठाकर ले जाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

वनकर्मियों पर अपहरण का आरोप

रिसोर्ट संचालक सलल दलबी ने बताया कि "लगभग तीन दर्जन वनकर्मीयों ने उनके रिसोर्ट में पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की. जबरन गाड़ी में बैठाकर फोन ऑफ कर दिया. गाड़ी में कई तरह से धमकी दी गई, पूछताछ किया गया और प्रताड़ित भी किया. इसके बाद वनकर्मियों ने बताया कि उसे क्षेत्र संचालक मैडम ने बुलाया है और उसको हिनौता कैंप ले जाया गया जहां क्षेत्र संचालक अंजना तिर्की मौजूद थीं. सलल दलबी ने बताया कि उसके पत्नी ने जब पुलिस अधिक्षक को सूचित किया तो बारह घंटे बाद उसे छोड़ा गया.

जबरन उठा ले गए सफारी

रिसोर्ट संचालक ने बताया कि सर्च वारंट दिखाकर वनकर्मी रिसोर्ट में घुसे और तोड़फोड़ की. निरीक्षण के नाम पर रिसोर्ट में उत्पात मचाया जिससे रिसोर्ट संचालक की पत्नी और बच्चे दहशत में आ गए. उन्होनें बताया कि जब उसे लेकर जा रहे थे तो उसने पत्नी से बात करनी चाही लेकिन उसे बात नहीं करने दिया गया और गाड़ी में ठूस दिया गया. वनकर्मियों पर रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ और तोड़ने के भी आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सफारी गाड़ी भी जबरन उठाकर ले गए हैं.

ये भी पढ़े:

मुरैना वासियों के लिए मुसीबत बनी चीता वीरा, इस बार नीलगाय को बनाया शिकार

शहडोल में हाथियों के झुंड ने फिर दी दस्तक, अब फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग अलर्ट

क्षेत्र संचालक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

पन्ना टाईगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना तिर्की ने बताया कि "उसे सूचना मिली थी कि झिन्ना में संचालित रिसोर्ट के संचालक द्वारा वन्य प्राणी अधिनियम के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है. जिसको लेकर सर्च वांरन्ट जारी करते हुए जांच कराई गई थी और पीओआर भी काटा गया है. आवेदन में जो आरोप लगाए गये हैं वह गलत हैं. जिस सफारी गाड़ी को जबरन उठाकर ले जाने की बात की जा रही है वह हमारे संरक्षण में है और मामले की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.