चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा के करनाल की रहने वाली छात्रा की अचानक मौत हो गई है. छात्रा कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के कसौली से घूमकर लौटी थी.
पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के करनाल की रहने वाली सिमरन की उम्र 25 साल है. वो पंजाब यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री कर रही थी. जल्दी ही वो यूनिवर्सिटी छोड़कर घर वापस लौटने वाली थी. वहीं कुछ दिन पहले ही वो अपने दोस्तों के साथ हिमाचल के कसौली में घूमने के लिए गई थी. वहीं चंडीगढ़ वापस लौटने के बाद उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उसके दोस्तों ने सिमरन को सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को इस बारे में जानकारी भी दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को परिवार के लोगों को दिया जाएगा.
पुलिस कर रही मामले की जांच : पुलिस से मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक सिमरन दिल की बीमारी की मरीज थी. उन्हें आशंका है कि छात्र को दिल का दौरा पड़ा है. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 में भी सिमरन को दिल का दौरा पड़ा था. पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस मृतका सिमरन के दोस्तों से पूछताछ भी कर रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं ये सप्ताह, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल
ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने
ये भी पढ़ें : नौकरी का झांसा, होटल में रेप, खेलता रहा ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल