पानीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में सरकारी अस्पताल में कैशलेस सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है. पानीपत के सरकारी अस्पताल को भी पूरी तरह से कैशलेस किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नगद लेनदेन को बंद करके ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सभी प्रकार के भुगतान किए जा सकेंगे. इसी कड़ी में अस्पताल के कैश काउंटरों पर (बार कोड) स्कैन कोड लगा दिए गए हैं, जहां से मरीज के परिजन बार कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे.
पानीपत के सरकारी अस्पताल कैशलेस: अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अमित पोरिया ने बताया कि कैश काउंटर पर बैंक के जरिए बारकोड लगवा दिए गए हैं. काउंटर ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग ऑफिसर को फोन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. सरकार के निर्देशानुसार ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. हालांकि अभी नगद भुगतान भी स्वीकार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इससे जहां स्वास्थ्य कर्मियों का काम सुगम होगा. वहीं, भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी. उन्होंने बताया कि यह ठीक उसी तरह की प्रक्रिया है जिस तरह हम लोग बाजार से कोई सामान की खरीदारी करके ऑनलाइन पेमेंट करते हैं.
OPD से मेडिकल तक हर जगह बार कोड से पेमेंट: अस्पताल में चाहे 5 रुपए की पर्ची हो या फिर कोई प्रमाण पत्र बनवाना हो. आने वाले समय में सभी प्रकार की पेमेंट ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीज के तीमारदारों से अपील करते हुए कहा कि यह सभी सुविधाओं के लिए किया जा रहा है, इसमें मरीजों के परिजन सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: एचसीएस और एलाइड सर्विस की प्रीलिम्स एग्जाम आज, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
ये भी पढ़ें: "दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे", हरियाणा CM का बयान