ETV Bharat / state

कोल्हापुर में आकर्षण का केंद्र बना पानीपत का भैंसा गोलू 2, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान - पानीपत का भैंसा गोलू 2

Panipat Golu 2 buffal: हरियाणा के पानीपत का गोलू 2 भैंसा इन दिनों कोल्हापुर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गोलू 2 मुर्रा नस्ल का भैंसा है और कोल्हापुर में आयोजित पशु मेले में प्रथम स्थान हासिल किया है.

panipat golu 2 buffalo
कोल्हापुर में पशु मेले में गोलू 2 भैंसा प्रथम स्थान पर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 10:32 AM IST

पानीपत: हरिय़ाणा के पानीपत के रहने वाले पद्म श्री पशुपालक नरेंद्र का भैंसा गोलू- 2 पूरे देश में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिनों पहले बिहार में हुए पशु मेले में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अब गोलू ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पशु मेले में भी प्रथम स्थान हासिल किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भैंसे को देखने के बाद यही कहा था, आज तक मैंने ऐसा भैंसा कभी नहीं देखा.

भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए: पशुपालक नरेंद्र बताते हैं कि इस भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए है. वहीं, अब तक इस भैंसे की सीमन ट्यूब से लगभग 25 हजार बच्चे जन्म ले चुके हैं. यह भैंसा अब तक देश भर में सैकड़ों अवार्ड जीत चुका है. पशुपालक नरेंद्र इस भैंसे को अपने बच्चों जैसा प्यार करते हैं. नरेंद्र ने बताया कि गोलू ने पैसे के साथ-साथ पूरे देश में मान सम्मान दिलवाया है और उनका नाम रोशन किया है. इस भैंसे को देखने के लिए देश-विदेश से भी पशुपालक उनके पास आते हैं. इतना ही नहीं गोलू-2 भैंस टीवी देखने का शौकीन है और इस भैंसे के लिए उन्होंने एक एसी कमरे में एलईडी भी लगवाई है जिसको वह बड़े आराम से बैठकर देखता है. गर्मी से बचने के लिए गोलू-2 भैंसा के लिए एक स्विमिंग पूल बनवाया गया है.

panipat golu 2 buffalo
हरियाणा के पानीपत का गोलू 2 भैंसा देश भर में मशहूर.

प्रतियोगिता में ले जाने किए विशेष एंबुलेंस: प्रतियोगिता में भैंस को ले जाने के लिए पशु पालक नरेंद्र ने एक एंबुलेंस बनवाई है, जिसका खर्च लगभग 10 से 12 लख रुपए आया है. इस एंबुलेंस में भैंसे के लिए हर प्रकार की सुविधा भी दी गई है. भैंसे को कभी किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर पशुपालक नरेंद्र हमेशा सजग रहते हैं. नरेंद्र इस भैंसे से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं.

panipat golu 2 buffalo
भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए.

ये भी पढ़ें: गोलू-2 की कीमत के आगे रोल्स रॉयस कार भी भरती है पानी, जानिए कौन है और क्या है इसकी कीमत

ये भी पढ़ें: मिलिए पानीपत के भैंसा गोलू 2 से, लाखों में है महीने की कमाई, 23000 से अधिक बच्चों का है पिता

पानीपत: हरिय़ाणा के पानीपत के रहने वाले पद्म श्री पशुपालक नरेंद्र का भैंसा गोलू- 2 पूरे देश में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिनों पहले बिहार में हुए पशु मेले में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अब गोलू ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पशु मेले में भी प्रथम स्थान हासिल किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भैंसे को देखने के बाद यही कहा था, आज तक मैंने ऐसा भैंसा कभी नहीं देखा.

भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए: पशुपालक नरेंद्र बताते हैं कि इस भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए है. वहीं, अब तक इस भैंसे की सीमन ट्यूब से लगभग 25 हजार बच्चे जन्म ले चुके हैं. यह भैंसा अब तक देश भर में सैकड़ों अवार्ड जीत चुका है. पशुपालक नरेंद्र इस भैंसे को अपने बच्चों जैसा प्यार करते हैं. नरेंद्र ने बताया कि गोलू ने पैसे के साथ-साथ पूरे देश में मान सम्मान दिलवाया है और उनका नाम रोशन किया है. इस भैंसे को देखने के लिए देश-विदेश से भी पशुपालक उनके पास आते हैं. इतना ही नहीं गोलू-2 भैंस टीवी देखने का शौकीन है और इस भैंसे के लिए उन्होंने एक एसी कमरे में एलईडी भी लगवाई है जिसको वह बड़े आराम से बैठकर देखता है. गर्मी से बचने के लिए गोलू-2 भैंसा के लिए एक स्विमिंग पूल बनवाया गया है.

panipat golu 2 buffalo
हरियाणा के पानीपत का गोलू 2 भैंसा देश भर में मशहूर.

प्रतियोगिता में ले जाने किए विशेष एंबुलेंस: प्रतियोगिता में भैंस को ले जाने के लिए पशु पालक नरेंद्र ने एक एंबुलेंस बनवाई है, जिसका खर्च लगभग 10 से 12 लख रुपए आया है. इस एंबुलेंस में भैंसे के लिए हर प्रकार की सुविधा भी दी गई है. भैंसे को कभी किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर पशुपालक नरेंद्र हमेशा सजग रहते हैं. नरेंद्र इस भैंसे से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं.

panipat golu 2 buffalo
भैंसे का प्रतिदिन खर्च 5 से 10 हजार रुपए.

ये भी पढ़ें: गोलू-2 की कीमत के आगे रोल्स रॉयस कार भी भरती है पानी, जानिए कौन है और क्या है इसकी कीमत

ये भी पढ़ें: मिलिए पानीपत के भैंसा गोलू 2 से, लाखों में है महीने की कमाई, 23000 से अधिक बच्चों का है पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.