नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) कार्यालय में 14 जुलाई को की गई तोड़फोड़ को लेकर गठित कमेटी अगले सप्ताह तक कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. हालांकि, कमेटी को एक सप्ताह में ही रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन सारे सबूत एकत्रित न होने की वजह से कमेटी अभी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है. कमेटी की चेयरमैन और डीयू की प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने बताया कि अभी हम डूसू कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में सुबूत जुटा रहे हैं और उस घटना के समय मौजूद गार्ड और अन्य लोगों के भी बयान दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन में जांच पूरी होने के बाद हम कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करके अगले सप्ताह में कुलपति को जांच रिपोर्ट सौंप देंगे.
सबूतों के आधार पर कुलपति को सौंपेंगे रिपोर्ट: वहीं, कमेटी की सदस्य और डीयू की ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रोफेसर गीता सहारे ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है. अभी हमें कुछ और सबूत इकठ्ठे करने हैं. इसके बाद सबूतों के आधार पर कमेटी अपने सुझाव देते हुए कुलपति को रिपोर्ट सौंप देगी. बता दें कि 14 फरवरी को हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद 15 जुलाई को डीयू कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता द्वारा गठित कमेटी में डीयू की प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी को चेयरमैन बनाया गया था. इसके अलावा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर रंजन कुमार त्रिपाठी, डूसू के स्टाफ एडवाइजर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार और ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रोफेसर गीता सहारे को सदस्य बनाया गया था.
यह भी पढ़ें- DUSU कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में डीयू प्रशासन ने गठित की कमेटी, सात दिन में जांच कर सौंपेगी रिपोर्ट
22 जुलाई तक सौंपनी थी रिपोर्ट: कमेटी को डीयू प्रशासन द्वारा रिपोर्ट सौंपने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था. इसके अनुसार कमेटी को 22 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपनी थी. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 14 जुलाई को छात्र संघ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ का डूसू उपाध्यक्ष अभि दहिया और एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था. साथ ही डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने थाने में भी इसकी शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार डेढ़ा ने बताया था कि एनएसयूआई सदस्य और डूसू उपाध्यक्ष अभि दहिया डूसू फंड के 18 लाख रुपए का गबन करने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे थे और जब मैं उनके खिलाफ खड़ा हुआ तो उन्होंने मुझे बदनाम करने और हमला करने का फैसला किया.
ABVP ने अभि दहिया पर लगाए ये आरोप: ABVP ने आरोप लगाया कि डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के इरादे से अभि दहिया ने अपने 40 से अधिक समर्थकों और गुंडों को बुलाया और डूसू अध्यक्ष के आने का इंतजार करते हुए उनके साथ अपने कार्यालय में शराब पी. फिर 14 जुलाई को लगभग 3 बजे पूरी तरह से नशे में धुत अभि दहिया और उनके समर्थकों ने तुषार डेढ़ा के कार्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की. साथ ही कार्यालय में रखी भगवान राम की मूर्ति और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को भी तोड़ दिया. उन्होंने दराज में रखी उनकी घड़ी भी लूट ली और डूसू सचिव अपराजिता और डूसू संयुक्त सचिव सचिन बैसला के कार्यालयों पर भी हमला किया.
यह भी पढ़ें- डीयू की 6 साल पहले की डिग्री और मार्कशीट करेक्शन पर अब देनी होगी फीस, डीयू अकादमिक परिषद की बैठक में लगेगी मुहर