ETV Bharat / state

दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान? - Panchkula Municipal Corporation

Panchkula Municipal Corporation Office: हरियाणा के जिला पंचकूला में नगर निगम की इमारतें दो अलग-अलग सेक्टरों में हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Panchkula Municipal Corporation Office
Panchkula Municipal Corporation Office (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 1:38 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला में नगर निगम एक है, लेकिन इसकी इमारतें दो अलग-अलग सेक्टरों में हैं. दरअसल, नगर निगम के सभी ऑफिस सेक्टर-4 और सेक्टर-14 में आधे-आधे बंटे हुए हैं. नतीजतन लोगों को अपनी परेशानियों के समाधान के लिए अलग-अलग सेक्टर में मौजूद निगम की विभिन्न ब्रांच में जाने की परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों की ये परेशानी लंबे समय से बनी है.

नगर निगम की एक समूची इमारत (सभी ब्रांच एकसाथ) सेक्टर-3 में बनाने का प्रस्ताव लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. अब इस इमारत के निर्माण कार्य का फैसला हरियाणा विधानसभा चुनाव (नई सरकार) के बाद हो सकेगा.

प्राथमिकता में शामिल नहीं निगम बिल्डिंग: विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 में होने हैं. नतीजतन सभी विधायक अपने-अपने हलके में जन-कल्याण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के प्रयास में जुटे हैं. बीते दिनों पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की मीटिंग की. उन्हें विभिन्न अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन इन निर्देशों में भी नगर निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग की प्राथमिकता शामिल नहीं है.

हाई कोर्ट पहुंच चुका है मामला: सेक्टर-3 में निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए जारी टेंडर के अलॉटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से स्टे हासिल की थी. इमारत के विवाद में फंसने के बाद से इसके निर्माण का काम अधर में लटका है. जबकि पहले इमारत के निर्माण का काम साल 2020 से जारी था.

कमिश्नर ने रद्द किया टेंडर: नगर निगम की निर्माणाधीन इमारत के टेंडर अलॉटी ने काम तय समय सीमा में पूरा नहीं किया था. ऐसे में पंचकूला निगम के तत्कालीन कमिश्नर ने फर्म के संचालक को दिया गया टेंडर रद्द कर दिया था. साथ ही गारंटी रकम और जब्त प्रक्रिया के साथ जुर्माना राशि भी लगाई. लेकिन इसके बाद टेंडर अलॉटी ने मामले में हाईकोर्ट से स्टे हासिल की.

800 लोगों की मीटिंग एक साथ: नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था, एक टाउन हॉल, जिसमें 800 लोगों की मीटिंग एक साथ होने को व्यवस्था, कैंटीन, किचन, बैंक शाखा, रिकॉर्ड रूम और सामुदायिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था की योजना भी शामिल थी.

इन मंजिलों पर होंगी ये ब्रांच: इमारत की दूसरी मंजिल पर इंजीनियरिंग विंग, एसई, एक्सईएन, जेई, आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर, मेडिकल ऑफिसर बैठेंगे. तीसरी मंजिल पर टैक्सेशन विंग, लीगल, आईटी सेल, ऑडिट, अकाउंट ऑफिसर की व्यवस्था होगी. चौथी मंजिल पर हाउस मीटिंग हॉल, लाऊंज, डायनिंग हॉल और आठ कमरे जिसमें बाथरूम अटैच होंगे. इस बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल सात फुट की बनाई जाएगी. हर फ्लोर पर अलग मीटिंग हाल भी होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, कई पदाधिकारी विवाह रजिस्ट्रार नामित, सरकार ने अधिसूचना जारी की - Marriage Registration in Haryana

पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला में नगर निगम एक है, लेकिन इसकी इमारतें दो अलग-अलग सेक्टरों में हैं. दरअसल, नगर निगम के सभी ऑफिस सेक्टर-4 और सेक्टर-14 में आधे-आधे बंटे हुए हैं. नतीजतन लोगों को अपनी परेशानियों के समाधान के लिए अलग-अलग सेक्टर में मौजूद निगम की विभिन्न ब्रांच में जाने की परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों की ये परेशानी लंबे समय से बनी है.

नगर निगम की एक समूची इमारत (सभी ब्रांच एकसाथ) सेक्टर-3 में बनाने का प्रस्ताव लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. अब इस इमारत के निर्माण कार्य का फैसला हरियाणा विधानसभा चुनाव (नई सरकार) के बाद हो सकेगा.

प्राथमिकता में शामिल नहीं निगम बिल्डिंग: विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 में होने हैं. नतीजतन सभी विधायक अपने-अपने हलके में जन-कल्याण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के प्रयास में जुटे हैं. बीते दिनों पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की मीटिंग की. उन्हें विभिन्न अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन इन निर्देशों में भी नगर निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग की प्राथमिकता शामिल नहीं है.

हाई कोर्ट पहुंच चुका है मामला: सेक्टर-3 में निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए जारी टेंडर के अलॉटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से स्टे हासिल की थी. इमारत के विवाद में फंसने के बाद से इसके निर्माण का काम अधर में लटका है. जबकि पहले इमारत के निर्माण का काम साल 2020 से जारी था.

कमिश्नर ने रद्द किया टेंडर: नगर निगम की निर्माणाधीन इमारत के टेंडर अलॉटी ने काम तय समय सीमा में पूरा नहीं किया था. ऐसे में पंचकूला निगम के तत्कालीन कमिश्नर ने फर्म के संचालक को दिया गया टेंडर रद्द कर दिया था. साथ ही गारंटी रकम और जब्त प्रक्रिया के साथ जुर्माना राशि भी लगाई. लेकिन इसके बाद टेंडर अलॉटी ने मामले में हाईकोर्ट से स्टे हासिल की.

800 लोगों की मीटिंग एक साथ: नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था, एक टाउन हॉल, जिसमें 800 लोगों की मीटिंग एक साथ होने को व्यवस्था, कैंटीन, किचन, बैंक शाखा, रिकॉर्ड रूम और सामुदायिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था की योजना भी शामिल थी.

इन मंजिलों पर होंगी ये ब्रांच: इमारत की दूसरी मंजिल पर इंजीनियरिंग विंग, एसई, एक्सईएन, जेई, आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर, मेडिकल ऑफिसर बैठेंगे. तीसरी मंजिल पर टैक्सेशन विंग, लीगल, आईटी सेल, ऑडिट, अकाउंट ऑफिसर की व्यवस्था होगी. चौथी मंजिल पर हाउस मीटिंग हॉल, लाऊंज, डायनिंग हॉल और आठ कमरे जिसमें बाथरूम अटैच होंगे. इस बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल सात फुट की बनाई जाएगी. हर फ्लोर पर अलग मीटिंग हाल भी होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, कई पदाधिकारी विवाह रजिस्ट्रार नामित, सरकार ने अधिसूचना जारी की - Marriage Registration in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.