चंडीगढ़: चुनाव आदर्श आचार संहिता का अगर कोई उल्लंघन करता है, तो आप उसकी शिकायत सी विजिल एप के जरिए चुनाव आयोग को दे सकते हैं. जिसके बाद चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करता है. इसी सी विजिल एप पर पंचकूला डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने पंचकूला डीसी सुशील सारवान के तबादले के आदेश जारी किए.
इसके साथ चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से जिला पंचकूला के नए डीसी की नियुक्ति के लिए पैनल मांगा है. हरियाणा सरकार की तरफ से अब तीन अधिकारियों के नाम भेजे जा सकते हैं.
ये है पंचकूला डीसी के तबादले की वजह: दरअसल, पंचकूला के डीसी सुशील सारवान की माता संतोष सारवान भाजपा की वरिष्ठ नेत्री हैं. वो 2014 में मुलाना से भाजपा की विधायक भी चुनी गई थी. यही कारण है कि डीसी सुशील सारवान की पंचकूला में नियुक्ति को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत पहुंची थी. इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि उनके पास पंचकूला जिला निर्वाचन अधिकारी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत मिली गई थी. ऐसे में मुख्य सचिव से रिपोर्ट लेकर भेज दी गई है.
सी-विजिल एप पर 1500 शिकायत, 1350 मिली सही: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते सी विजिल एप पर अब तक आचार संहिता के उल्लंघन की 1500 शिकायतें पहुंची हैं. इनमें करीब 1350 शिकायत सही पाई गई हैं. इन्हीं में पंचकूला डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान की तैनाती संबंधी शिकायत भी थी.
इन निर्वाचन अधिकारी और सीईओ की भी शिकायत: चुनाव आयोग से 'आप' द्वारा कैथल जिला निर्वाचन अधिकारी और कांग्रेस ने झज्जर जिला परिषद सीईओ संबंधी शिकायत की हुई है, लेकिन हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि झज्जर व कैथल मामले में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. उनके पास आयोग से एक ही शिकायत पहुंची थी, जिस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है.
क्या है सी विजिल एप: अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है, या फिर चुनाव को किसी भी तरीके से प्रभावित कर सकता है. उसके खिलाफ इस एप पर शिकायत की जा सकती है. जिसके बाद चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करता है. किसी भी स्मार्टफोन में आप सी विजिल एप को डाउनलोड कर सकते हैं.