पलवल: भ्रष्टाचार के आरोप में पलवल एसपी ने 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत 5 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एक अन्य के खिलाफ उच्च अधिकारियों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है. इसके साथ ही दो अन्य पुलिसकर्मी को डिमोट किया है. यह कार्रवाई पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है.
ईमानदारी से ड्यूटी करने का मैसेजः पलवल एसपी चंद्रमोहन ने भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट कर पूरे डिपार्टमेंट को ईमानदारी से ड्यूटी करने का मैसेज दिया है. इस कार्रवाई में दो सब इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल हैं. इसके अलावा एक इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुशंसा की है. दंडात्मक कार्रवाई के तहत एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जिसे पहले सब इंस्पेक्टर से डिमोट कर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनाया गया था. अब उसे एक और डिमोशन देकर हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.
विभागीय जांच के बाद की गई है कार्रवाईः इसके साथ ही एक हेड कांस्टेबल को डिमोट कर कांस्टेबल बना दिया है. बर्खास्त किए गए 3 पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर, 2 एएसआई, जिसमें एक महिला एएसआई के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने मुकदमे दर्ज कराया था. विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए. एक इंस्पेक्टर को भी विजिलेंस द्वारा दर्ज मुकदमे में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर बर्खास्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
हवलदार का डिमोशन कर सिपाही बनायाः रिमांड के दौरान एक सब इंस्पेक्टर द्वारा आरोपियों से शराब मंगाने का वीडियो सामने आने था. एक अन्य मामले में दोषी पाए जाने पर एक सब इंस्पेक्टर को हवलदार बनाया गया है. इसी तरह एक विजिलेंस द्वारा दर्ज एक अन्य मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर एक हवलदार का डिमोशन कर उसे सिपाही बनाया गया है.
पलवल पुलिस करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. सभी पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपना काम करें. पलवल के सभी अधिकारी ईमानदारी से काम करें, इसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. कमेटी पलवल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की जांच कर, तय करेगी कि उक्त कर्मचारी या अधिकारी पुलिस में अपनी सेवा देने योग्य है या नहीं.-चंद्रमोहन, एसपी, पलवल