इंदौर (PTI)। शारजाह से आए एक दंपती को वीजा मानदंडों के उल्लंघन के कारण इंदौर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के शहर को वापस भेजा जाएगा. ये दंपती पाकिस्तानी नागरिक हैं. इंदौर एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार "ये जोड़ा मंगलवार रात को एयर इंडिया की फ्लाइट से शारजाह से इंदौर पहुंचा. उनके वीजा के अनुसार वे केवल दिल्ली एयरपोर्ट से ही भारत में प्रवेश कर सकते हैं. इस कपल को गुरुवार देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की अगली फ्लाइट से शारजाह वापस भेजा जाएगा."
शारजाह के लिए वापसी भी दिल्ली से होनी थी
मामले के अनुसार इस पाकिस्तानी कपल की यूएई के लिए वापसी भी दिल्ली एयरपोर्ट से होनी थी. लेकिन ये कपल इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर पहुंच गया. यात्रियों को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इन्हें रोक दिया गया. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही ठहराया गया है. इन्हें बाहर जाने की परमिशन नहीं दी गई है.
ALSO READ : |
इंदौर एयरपोर्ट से पहले भी वापस भेजे गए यात्री
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं जब शारजाह और दुबई से आने वाले हवाई यात्रियों को इंदौर के हवाई अड्डे पर रोका गया. इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट से यात्रियों को वापस भेजा जा चुका है. इससे पहले वापस किए गए पैसेंजर यात्री ई-वीजा पर इंदौर आ गए थे, जबकि इंदौर में ई-वीजा मान्य नहीं होता है. ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट में ही रुकना पड़ा था. हालांकि इस घटना के बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने ई-वीजा की पहल की और इसे मान्य करना शुरू कर दिया गया.