ETV Bharat / state

रंग-पेंट ठेकेदार ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच - Contractor Committed Suicide - CONTRACTOR COMMITTED SUICIDE

अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में एक रंग-पेंट ठेकेदार ने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका लाखों का भुगतान उसे काम देने वाले ठेकेदार ने नहीं किया. इससे तंग आकर आत्महत्या की. हालांकि पुलिस का कहना है ​कि जांच के बाद ही कारणों का पता लग सकेगा.

CONTRACTOR COMMITTED SUICIDE
रंग-पेंट ठेकेदार ने की आत्महत्या (Etv Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:59 PM IST

अलवर: जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में एक रंग-पेंट ठेकदार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. विजय मंदिर थाना के एएसआई विजय ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. जैसे ही कोई तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि काम का भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार ने मौत को गले लगा लिया.

मृतक के भाई राधेश्याम का कहना है कि कालूराम (41) चंदौली गांव का रहने वाला था. कालूराम करीब 20 सालों से रंग-पेंट का कार्य करता था. 2014 से उसने अलवर के एक ठेकेदार के पास काम करना शुरू किया था. राधेश्याम का आरोप है कि जबसे कालूराम ने ठेकेदार के पास काम करना शुरू किया, तब से उसने कभी काम के पूरे पैसे नहीं दिए. अब तक कुल 15 लाख का भुगतान नहीं किया. लेबर को वेतन देने के चलते कालूराम पर कर्ज बढ़ता गया. इससे बेहद तंग आकर कालूराम ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर 'न्याय की आस' में भूखा-प्यासा बैठा बुजुर्ग, 15 अगस्त को आत्महत्या करने की दी चेतावनी - Old Man warning if not get justice

घटना के कुछ देर बाद मामले की जानकारी परिजनों को हुई. इस पर परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया गया. परिजनों की घटना के संबंध मे रिपोर्ट थाने में दे दी.

पढ़ें: पत्नी-बेटे को 'I love You' लिखकर युवक ने की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Suicide in Rajsamand

विजय मंदिर थाना के एएसआई विजय ने बताया घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक मौत के कारणों का तथ्य सामने नहीं आया है. जैसा कोई तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है. सामान्य आत्महत्या बता कर मामले में जांच पड़ताल नहीं करना चाहती. जबकि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी विस्तार से पुलिस को दी है.

अलवर: जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में एक रंग-पेंट ठेकदार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. विजय मंदिर थाना के एएसआई विजय ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. जैसे ही कोई तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि काम का भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार ने मौत को गले लगा लिया.

मृतक के भाई राधेश्याम का कहना है कि कालूराम (41) चंदौली गांव का रहने वाला था. कालूराम करीब 20 सालों से रंग-पेंट का कार्य करता था. 2014 से उसने अलवर के एक ठेकेदार के पास काम करना शुरू किया था. राधेश्याम का आरोप है कि जबसे कालूराम ने ठेकेदार के पास काम करना शुरू किया, तब से उसने कभी काम के पूरे पैसे नहीं दिए. अब तक कुल 15 लाख का भुगतान नहीं किया. लेबर को वेतन देने के चलते कालूराम पर कर्ज बढ़ता गया. इससे बेहद तंग आकर कालूराम ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर 'न्याय की आस' में भूखा-प्यासा बैठा बुजुर्ग, 15 अगस्त को आत्महत्या करने की दी चेतावनी - Old Man warning if not get justice

घटना के कुछ देर बाद मामले की जानकारी परिजनों को हुई. इस पर परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया गया. परिजनों की घटना के संबंध मे रिपोर्ट थाने में दे दी.

पढ़ें: पत्नी-बेटे को 'I love You' लिखकर युवक ने की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Suicide in Rajsamand

विजय मंदिर थाना के एएसआई विजय ने बताया घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक मौत के कारणों का तथ्य सामने नहीं आया है. जैसा कोई तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है. सामान्य आत्महत्या बता कर मामले में जांच पड़ताल नहीं करना चाहती. जबकि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी विस्तार से पुलिस को दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.