बागपत: यूपी के बागपत जिले में मंगलवार को दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां सिंघावली अहीर थाना इलाके के तितरौदा में दो मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पड़ोसी की छत पर बिजली का तार पड़ा था तभी दोनों बच्चे खेलते समय करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना का पता जब चला जब बच्चों के परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे तभी पड़ोसी की छत पर दोनों की लाश मिली. परिजनों ने बताया कि बच्चे छत पर खेलते समय पड़ोसी के मकान की छत पर पड़े तार की चपेट में आ गए, जिसमें करंट था और जब वो लाश उठाने पहुंचे तो उन्हें भी झटका लगा. वहीं बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
दिल दहलाने वाली घटना के बारे में परिजनों का कहना था कि, छत पर बिजली का तार था, जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए और इनकी मौत हो गई. इन्वर्टर से करंट छोड़े जाने के चलते ये हादसा हुआ है. वहीं एक साथ दो बच्चों की मौत से हर किसी की आंखें नम है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. किसो को भी समझ में नहीं आ रहा है कि, अचानक से ये अनहोनी कैसे हो गई.
ये भी पढ़े: बहु से हुई कहासुनी, तो पीलीभीत में पिता ने बेटे को उतारा दिया मौत के घाट