ETV Bharat / state

घर में बरसेगा धन, होगी धान की बंपर पैदावार, ले आइए ये शानदार मशीन और हो जाइये निश्चिंत - Paddy Bumper Production - PADDY BUMPER PRODUCTION

खेती को और भी आसान बनाने के लिए हर दिन नए प्रयोग किसानों किए जा रहे हैं. एक ऐसी मशीन जिससे धान की खेती करने वालों को आसानी मिलेगी. पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से किसान अब आसानी से धान की रोपाई कर सकते हैं. जिससे किसान धान से धन कमा सकते हैं.

PADDY BUMPER PRODUCTION
किसान होगा मालामाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 3:01 PM IST

PADDY BUMPER PRODUCTION: धान की खेती करने वाले किसान अब कम समय में धान की रोपाई कर अधिक कमाई कर मालामाल हो सकेंगे. इसके लिए धान प्लांटर एक मशीन आई है. जिसमें मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मशीन के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है.

DHAN KI KHETI
पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन (ETV Bharat)

पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही सरकार

उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि 'पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई करने से समय की बचत, लागत कम एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता है. पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत 3 लाख रुपए है एवं 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मशीन उपलब्ध कराई जाती है. प्रदर्शन के समय पैडी ट्रांसप्लांटर की उपयोगिता को देखते ग्राम डिबूढाना के दो किसान नितिन मिश्रा व सूर्याभान द्वारा मशीन बुकिंग कराई गई है. उप संचालक कृषि एवं अधिकारियों के ने खुद मशीन चलाकर धान की रोपाई की. उन्होंने बताया कि जिन किसानों को मशीन प्राप्त करना हो वे किसान सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल से संपर्क कर मशीन की बुकिंग करा सकते हैं.

MP Govt give subsidy on machine
मशीन धान की रोपाई को बनाए आसान (ETV Bharat)

क्या है पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन, कैसे करती है काम

पैडी ट्रांसप्लांटर एक विशेष मशीन है. जिसका उपयोग धान के पौधों को रोपने के लिए कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि इसमें धान की नर्सरी लोड करनी है और यह मिट्टी में पौधे की रोपाई कर देता है. पैडी ट्रांसप्लांटर धान की खेती को आसान बनाता है. 1 दिन में 4 मजदूर जहां एक एकड़ में धान की रोपाई करते थे. अब वही पैडी ट्रांसप्लांटर से एक दिन में कम से कम 2 एकड़ में धान रोपाई हो सकेगी.

Paddy Bumper Production
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कम जमीन में धान की खेती से ऐसे हो सकते हैं मालामाल, SRI तकनीक से धरती उगलेगा सोना

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार

मजदूरों की समस्या से मिलेगी निजात समय पर होगा काम

धान रोपाई का जब समय होता है. उस दौरान गांव में लगभग हर किसान के खेत में रोपाई होती है. जिसके कारण मजदूर मिलने में समस्या जाती है और किसानों की समय पर धान की रोपाई नहीं हो पाती. पैडी ट्रांसप्लांटर आ जाने से मजदूर की समस्या से निजात मिलेगी और काम सही समय पर हो जाएगा. जिससे फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.

PADDY BUMPER PRODUCTION: धान की खेती करने वाले किसान अब कम समय में धान की रोपाई कर अधिक कमाई कर मालामाल हो सकेंगे. इसके लिए धान प्लांटर एक मशीन आई है. जिसमें मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मशीन के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है.

DHAN KI KHETI
पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन (ETV Bharat)

पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही सरकार

उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि 'पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई करने से समय की बचत, लागत कम एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता है. पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत 3 लाख रुपए है एवं 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मशीन उपलब्ध कराई जाती है. प्रदर्शन के समय पैडी ट्रांसप्लांटर की उपयोगिता को देखते ग्राम डिबूढाना के दो किसान नितिन मिश्रा व सूर्याभान द्वारा मशीन बुकिंग कराई गई है. उप संचालक कृषि एवं अधिकारियों के ने खुद मशीन चलाकर धान की रोपाई की. उन्होंने बताया कि जिन किसानों को मशीन प्राप्त करना हो वे किसान सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल से संपर्क कर मशीन की बुकिंग करा सकते हैं.

MP Govt give subsidy on machine
मशीन धान की रोपाई को बनाए आसान (ETV Bharat)

क्या है पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन, कैसे करती है काम

पैडी ट्रांसप्लांटर एक विशेष मशीन है. जिसका उपयोग धान के पौधों को रोपने के लिए कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि इसमें धान की नर्सरी लोड करनी है और यह मिट्टी में पौधे की रोपाई कर देता है. पैडी ट्रांसप्लांटर धान की खेती को आसान बनाता है. 1 दिन में 4 मजदूर जहां एक एकड़ में धान की रोपाई करते थे. अब वही पैडी ट्रांसप्लांटर से एक दिन में कम से कम 2 एकड़ में धान रोपाई हो सकेगी.

Paddy Bumper Production
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कम जमीन में धान की खेती से ऐसे हो सकते हैं मालामाल, SRI तकनीक से धरती उगलेगा सोना

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार

मजदूरों की समस्या से मिलेगी निजात समय पर होगा काम

धान रोपाई का जब समय होता है. उस दौरान गांव में लगभग हर किसान के खेत में रोपाई होती है. जिसके कारण मजदूर मिलने में समस्या जाती है और किसानों की समय पर धान की रोपाई नहीं हो पाती. पैडी ट्रांसप्लांटर आ जाने से मजदूर की समस्या से निजात मिलेगी और काम सही समय पर हो जाएगा. जिससे फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.

Last Updated : Jul 12, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.