अंबाला: हरियाणा की मंडियों में धान की सरकारी खरीद 23 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अभी से धान की फसल आना शुरू हो गई है. किसान और आढ़तियों ने प्रशासन पर बारदाना उपलब्ध ना करवाने के आरोप लगाए है. मंडी सचिव से जब व्यवस्था के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.
23 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद: किसानों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने लगभग एक सप्ताह पहले से ही धान की खरीद शुरू करने का ऐलान किया है. जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि अबकी बार सितंबर के महीने में हो रही भारी बारिश के चलते किसानों को धान की फसल के खराब होने का डर सता रहा है, जो जितनी जल्दी हो सके. अपनी धान की फसल को बेच सकते हैं.
एक हफ्ते पहले शुरू होगी प्रक्रिया: हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए धान की खरीद लगभग एक सप्ताह पहले शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले से किसान और आढ़ती खुश तो हैं, लेकिन धान की फसल मंडी में पहुंचनी शुरू हो गई है. आढ़तियों और किसानों का आरोप है कि उन्हें बारदाना नहीं मिल रहा है. उन्होंने मंडी में सबसे बड़ी समस्या बारदाने की बताई.
'किसानों दी जाएगी सभी सुविधाएं': अंबाला कैंट अनाज मंडी सचिव ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. अगर कोई छोटी मोटी कमी रह भी गई है, तो उसको भी ठीक करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार MSP 2330 रुपये की गई है. जो पिछले साल 2203 रुपये थी. किसानों के आरोप पर उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकारी खरीद शुरू होगी. तो किसानों को बारदाना उपलब्ध हो जाएगा.