जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवम्बर 2024 से शुरू करने की घोषणा की है. राज्य सरकार के आदेश के बाद जांजगीर जिला प्रशासन ने भी धान खरीदी की तैयारी तेज कर दी है. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है.
व्यवस्था सुधारने कलेक्टर ने की पहल : जिले में इस बार भी करीब 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. जमीन का रकबा पिछले वर्ष के बराबर ही है, लेकिन इस बार धान खरीदी कि शुरुआत से ही किसानों की भीड़ धान खरीदी केंद्रों में पहुंचने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए जांजगीर कलेक्टर ने धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने की योजना बनाई है.
प्रदेश में जांजगीर चाम्पा जिले ने धान के पैदावार की दिशा में खासा पहचान बना लिया है. जिले के किसानों को नहर के जरिए शत प्रतिशत सिंचाई की सुविधा मिल रही है. इस वजह से धान की पैदावार अधिक हो रही है. पिछले वर्ष जांजगीर चाम्पा जिले में 6.4 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. वहीं, इस बार भी इस लक्ष्य से अधिक धान खरीदी करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी है. : आकाश छिकारा, कलेक्टर, जांजगीर चाम्पा
खरीदी केंद्र में सुविधा मुहय्या कराने के निर्देश : जांजगीर जिला प्रशासन ने किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त सुविधा मुहय्या कराने के काम शुरु कर दिए हैं. धान खरीदी के दौरान होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है. दागी खरीदी प्रभारियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं.
129 धान खरीदी केंद्र में तैयारियां तेज : जांजगीर जिले के 9 तहसीलों में 129 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां धान खरीदी के लिए बारदाना, तौल मशीन के साथ किसानों के लिए सुविधाएं जैसे छायादार शेड, बिजली, पानी और अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है. कलेक्टर आकाश छिकारा ने जल्द धान खरीदी संबंधी बैठक लेकर धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश देने की बात कही है.