ETV Bharat / state

किसान भाइयों आज से इन जिलों में धान खरीद शुरू, 48 घंटे में पेमेंट होगा, इस बार 117 रुपए बढ़ा MSP - UP DHAN KHAREED

UP Dhan Khareed: योगी सरकार एक नवंबर से यूपी में दूसरे चरण की धान खरीद शुरू करेगी.

paddy-minimum-support-price-dhan-ka-sarkari-rate-2024- msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-november 2024 13 districits -dhan-khareed-latest-news
योगी सरकार यूपी के 13 जिलों में कल से शुरू करने जा रही धान की खरीद. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:05 AM IST

चंदौलीः योगी सरकार यूपी में दूसरे चरण की धान खरीद 1 नवंबर से शुरू करने जा रही है. यह खरीद 28 फरवरी 2025 तक चलेगी. चलिए जानते हैं किन जिलों में कल से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. सरकार की ओर से इस बार MSP में 117 रुपए प्रति क्विटंल का इजाफा किया गया है. वहीं, योगी सरकार की ओर से किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.




इन जिलों में कल से शुरू होगी खरीद

  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • उन्नाव
  • चित्रकूट
  • कानपुर
  • अयोध्या
  • देवीपाटन
  • बस्ती
  • गोरखपुर
  • आजमगढ़
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर (चंदौली)
  • प्रयागराज

(इन केंद्रों पर धान खरीद 1 नवंबर से 28 फरवरी तक होगी.)

paddy-minimum-support-price-dhan-ka-sarkari-rate-2024- msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-november 2024 13 districits -dhan-khareed-latest-news
यूपी के 13 जिलों में कल से शुरू होगी धान खरीद. (photo credit: etv bharat gfx)


इन केंद्रों पर अभी चल रही है खरीद: पश्चिमी यूपी में धान की खरीद 31 अक्टूबर से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी. जिन जिलों में धान खरीद चल रही है उनमें हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी शामिल है. सभी धान केंद्रों में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खरीद होगी.


धान की कीमत इस बार क्या है: इस बार योगी सरकार की ओर से धान की कीमत दो श्रेणियों में तय की गई है. धान कॉमन का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के धान का एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इस बार पूरे प्रदेश में 4000 केंद्रों के जरिए धान की खरीद की जा रही है.


सीधे किसानों के खाते में पैसा जाएगा: सरकार की ओर से इस बार सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है. ये न करने पर अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा. बैंक के द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैंप और सक्रिय होना जरूरी है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.

चन्दौली में तैयारियां पूरीः धान के कटोरे चन्दौली में 1 नवम्बर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई. तय किया गया कि इस बार खरीद का लक्ष्य 23500 मीट्रिक टन है. अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि ई-पॉप मशीन के तकनीकी प्रमुख को निर्देशित किया गया कि जनपद में तहसील स्तर पर अपने प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रखें, जिससे मशीन सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं को तत्काल ठीक कराया जा सके. उन्होंने कहा कि 112 धान क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य है. केंद्र के प्रभारी सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण कराएं.

ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा, आज से इन 10 जिलों में शुरू होगी खरीद

चंदौलीः योगी सरकार यूपी में दूसरे चरण की धान खरीद 1 नवंबर से शुरू करने जा रही है. यह खरीद 28 फरवरी 2025 तक चलेगी. चलिए जानते हैं किन जिलों में कल से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. सरकार की ओर से इस बार MSP में 117 रुपए प्रति क्विटंल का इजाफा किया गया है. वहीं, योगी सरकार की ओर से किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.




इन जिलों में कल से शुरू होगी खरीद

  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • उन्नाव
  • चित्रकूट
  • कानपुर
  • अयोध्या
  • देवीपाटन
  • बस्ती
  • गोरखपुर
  • आजमगढ़
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर (चंदौली)
  • प्रयागराज

(इन केंद्रों पर धान खरीद 1 नवंबर से 28 फरवरी तक होगी.)

paddy-minimum-support-price-dhan-ka-sarkari-rate-2024- msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-november 2024 13 districits -dhan-khareed-latest-news
यूपी के 13 जिलों में कल से शुरू होगी धान खरीद. (photo credit: etv bharat gfx)


इन केंद्रों पर अभी चल रही है खरीद: पश्चिमी यूपी में धान की खरीद 31 अक्टूबर से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी. जिन जिलों में धान खरीद चल रही है उनमें हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी शामिल है. सभी धान केंद्रों में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खरीद होगी.


धान की कीमत इस बार क्या है: इस बार योगी सरकार की ओर से धान की कीमत दो श्रेणियों में तय की गई है. धान कॉमन का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के धान का एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इस बार पूरे प्रदेश में 4000 केंद्रों के जरिए धान की खरीद की जा रही है.


सीधे किसानों के खाते में पैसा जाएगा: सरकार की ओर से इस बार सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है. ये न करने पर अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा. बैंक के द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैंप और सक्रिय होना जरूरी है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.

चन्दौली में तैयारियां पूरीः धान के कटोरे चन्दौली में 1 नवम्बर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई. तय किया गया कि इस बार खरीद का लक्ष्य 23500 मीट्रिक टन है. अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि ई-पॉप मशीन के तकनीकी प्रमुख को निर्देशित किया गया कि जनपद में तहसील स्तर पर अपने प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रखें, जिससे मशीन सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं को तत्काल ठीक कराया जा सके. उन्होंने कहा कि 112 धान क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य है. केंद्र के प्रभारी सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण कराएं.

ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा, आज से इन 10 जिलों में शुरू होगी खरीद

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.