ETV Bharat / state

धान और बाजरा की खरीद के लिए किसानों को अब तक 8931 करोड़ का भुगतान, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा खरीद - PADDY AND MILLET PURCHASE ON MSP

हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है.दाने-दाने की खरीद एमएसपी पर की जा रही है.

paddy and millet Purchase on MSP
paddy and millet Purchase on MSP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2024, 5:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक किसानों की फसल के एक एक दाने की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है. सरकार ने अभी तक धान और बाजरा किसानों को 8931 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. जिसमें 8084 करोड़ रुपये धान और 847 करोड़ रुपये बाजरा किसानों को भुगतान किया जा चुका है.

धान की कुल आवक: विभाग के मुताबिक अब तक विभिन्न मंडियों में 45,50,473 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है. कुल आवक में से 43,02, 418 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है. मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है. वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 430193 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें से 417771 मीट्रिक टन बाजरा को एमएसपी पर खरीदा भी जा चुका है.

किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए और उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है. सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है.

कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीद: कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में 962575 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 935432 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. करनाल जिले की मंडियों में 808728 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और 7,94,323 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. कैथल जिले में 7,86,955 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया है. जिसमें से 772039 मीट्रिक टन खरीदा गया है. अंबाला जिले में 519087 मीट्रिक टन आवक में से 474075 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है.

यमुनानगर जिले की मंडियों में 513520 मीट्रिक टन में से 480191 मीट्रिक टन और फतेहाबाद जिले में 459677 मीट्रिक टन में से 409851 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके अलावा, जींद जिले की मंडियों में 173479 मीट्रिक टन में से 158599 मीट्रिक टन, सिरसा जिले में 141838 मीट्रिक टन में से 115694 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिले में 82021 मीट्रिक टन में से 71091 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

महेंद्रगढ़ में बाजरे की सबसे ज्यादा आवक व खरीद: महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 106732 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 105841 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 95130 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है. जिसमें से 94,115 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. भिवानी में 68545 मीट्रिक टन की आवक में से 65780 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक किसानों की फसल के एक एक दाने की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है. सरकार ने अभी तक धान और बाजरा किसानों को 8931 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. जिसमें 8084 करोड़ रुपये धान और 847 करोड़ रुपये बाजरा किसानों को भुगतान किया जा चुका है.

धान की कुल आवक: विभाग के मुताबिक अब तक विभिन्न मंडियों में 45,50,473 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है. कुल आवक में से 43,02, 418 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है. मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है. वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 430193 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें से 417771 मीट्रिक टन बाजरा को एमएसपी पर खरीदा भी जा चुका है.

किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए और उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है. सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है.

कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीद: कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में 962575 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 935432 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. करनाल जिले की मंडियों में 808728 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और 7,94,323 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. कैथल जिले में 7,86,955 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया है. जिसमें से 772039 मीट्रिक टन खरीदा गया है. अंबाला जिले में 519087 मीट्रिक टन आवक में से 474075 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है.

यमुनानगर जिले की मंडियों में 513520 मीट्रिक टन में से 480191 मीट्रिक टन और फतेहाबाद जिले में 459677 मीट्रिक टन में से 409851 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके अलावा, जींद जिले की मंडियों में 173479 मीट्रिक टन में से 158599 मीट्रिक टन, सिरसा जिले में 141838 मीट्रिक टन में से 115694 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिले में 82021 मीट्रिक टन में से 71091 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

महेंद्रगढ़ में बाजरे की सबसे ज्यादा आवक व खरीद: महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 106732 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 105841 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 95130 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है. जिसमें से 94,115 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. भिवानी में 68545 मीट्रिक टन की आवक में से 65780 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.