शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों बादल फटने और बाढ़ जैसी आपदा की घटनाओं के बाद एक बार फिर से प्रदेश में खतरे की घंटी बज रही है. अभी भी हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को दिन भर बारिश होती रही है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, शिमला, मंडी, चंबा, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने का भी खतरा है.
मौसम विभाग ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी किया है. मंगलवार को शिमला में दिनभर बारिश का दौर चलता रहा, जिसके चलते कई जगह पेड़ों के गिरने की भी सूचना है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं, अगले 24 घंटे में भी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान खासकर मंडी, कुल्लू, शिमला और चंबा सहित 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका है. खास कर आज रात को कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की भी जरूरत है. प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम ऐसे ही खराब बना रहेगा. बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका है".
ये भी पढ़ें: इस बरसात ने भी लोगों को दिए गहरे जख्म, खौफनाक है तबाही का मंजर