ETV Bharat / state

हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी - Himachal Weather Report

Orange alert for heavy rain and flash floods in Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश और फ्लैश फल्ड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सात जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं, तीन जिले में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

HIMACHAL WEATHER
हिमाचल वेदर अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 8:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है.

मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से हालांकि आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली. बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिसमें कांगड़ा में 152, धर्मशाला में 146, पालमपुर में 112, धौलाकुआं में 82, सुंदरनगर में 44, पांवटा साहिब में 23 और शिमला में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कांगड़ा, बिलासपुर और शिमला में फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को नदी नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही कांगड़ा, चंबा और बिलासपुर में फ्लैश फ्लड की भी आशंका है. जिसके चलते लोगों से नदी नालों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है. अभी तक इस मानसून में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कमजोर रहा मानसून, 1 जून से अब तक 43 प्रतिशत कम बारिश, दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है.

मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से हालांकि आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली. बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिसमें कांगड़ा में 152, धर्मशाला में 146, पालमपुर में 112, धौलाकुआं में 82, सुंदरनगर में 44, पांवटा साहिब में 23 और शिमला में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कांगड़ा, बिलासपुर और शिमला में फ्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को नदी नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही कांगड़ा, चंबा और बिलासपुर में फ्लैश फ्लड की भी आशंका है. जिसके चलते लोगों से नदी नालों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है. अभी तक इस मानसून में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कमजोर रहा मानसून, 1 जून से अब तक 43 प्रतिशत कम बारिश, दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.