ETV Bharat / state

चुनाव बीतते ही महिलाओं से सम्मान निधि रिकवरी की पैंतरेबाजी में जुटी सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Targets Sukhu Govt

Jairam Thakur on CM Sukhu: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों के साथ ठगी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार चुनाव खत्म होते ही पैंतरेबाजी पर उतर आई है. नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए की योजना पर भी जमकर निशाना साधा.

OPPOSITION LEADER JAIRAM THAKUR
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 9:22 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न होने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही सुक्खू सरकार फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है. अब सरकार सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेरबदल की तैयारी की जा रही है. इससे जुड़ी फाइलें तैयार की जा रही हैं. प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भाजपा सहन नहीं करेगी. सरकार के हर जनविरोधी फैसले का भाजपा डटकर विरोध करेगी.

सुक्खू सरकार पर लगाए ठगी के आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने दस गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी, लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया. कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपये हर माह मिलेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई. जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गए तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना की घोषणा कर दी.

चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग "

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने आचार संहिता के दौरान ही इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना के फॉर्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फॉर्म भरवाए और उनपर तमाम प्रतिबंध लाद दिए. सरकार के अनुसार मात्र 46 हजार महिलाओं को 1500 रुपये जारी किए गए. सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव खत्म हो गए तो अब सरकार महिलाओं से तमाम प्रतिबंधों का हवाला देकर सुख सम्मान निधि की रिकवरी करने की तैयारी कर रही है. चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग दिखाकर सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है.

"जन विरोधी फैसलों से बाज आए सुक्खू सरकार"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है. इस सरकार ने हर साल युवाओं को एक लाख रोजगार और तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की भी गारंटी दी थी, लेकिन कैबिनेट की बैठक में सब्सिडी वापस ले ली गई. एक भी नौकरी नहीं निकाली, पिछली भर्तियों के रिजल्ट पेंडिंग पड़े हुए हैं. कर्मचारी चयन आयोग भंग कर दिया. दस हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया. हजारों संस्थान बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों से साथ सत्ता हासिल की अब उसके पूर्णतः विपरीत आचरण करना बेहद शर्मनाक है. सुक्खू सरकार को जन विरोधी निर्णयों से बाज आना चाहिए.

ये भी पढे़ं: "हिमाचल में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस, जनता ने वोट की चोट से भाजपा को दिया करारा जवाब"

ये भी पढ़ें: देहरा में आपसी टकराव से हुआ बीजेपी के साथ सियासी 'खेला', चुनाव से पहले ही संगठन में मच गया था हाहाकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न होने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही सुक्खू सरकार फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है. अब सरकार सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेरबदल की तैयारी की जा रही है. इससे जुड़ी फाइलें तैयार की जा रही हैं. प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भाजपा सहन नहीं करेगी. सरकार के हर जनविरोधी फैसले का भाजपा डटकर विरोध करेगी.

सुक्खू सरकार पर लगाए ठगी के आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने दस गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी, लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया. कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपये हर माह मिलेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई. जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गए तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना की घोषणा कर दी.

चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग "

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने आचार संहिता के दौरान ही इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना के फॉर्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फॉर्म भरवाए और उनपर तमाम प्रतिबंध लाद दिए. सरकार के अनुसार मात्र 46 हजार महिलाओं को 1500 रुपये जारी किए गए. सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव खत्म हो गए तो अब सरकार महिलाओं से तमाम प्रतिबंधों का हवाला देकर सुख सम्मान निधि की रिकवरी करने की तैयारी कर रही है. चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग दिखाकर सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है.

"जन विरोधी फैसलों से बाज आए सुक्खू सरकार"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है. इस सरकार ने हर साल युवाओं को एक लाख रोजगार और तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की भी गारंटी दी थी, लेकिन कैबिनेट की बैठक में सब्सिडी वापस ले ली गई. एक भी नौकरी नहीं निकाली, पिछली भर्तियों के रिजल्ट पेंडिंग पड़े हुए हैं. कर्मचारी चयन आयोग भंग कर दिया. दस हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया. हजारों संस्थान बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों से साथ सत्ता हासिल की अब उसके पूर्णतः विपरीत आचरण करना बेहद शर्मनाक है. सुक्खू सरकार को जन विरोधी निर्णयों से बाज आना चाहिए.

ये भी पढे़ं: "हिमाचल में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस, जनता ने वोट की चोट से भाजपा को दिया करारा जवाब"

ये भी पढ़ें: देहरा में आपसी टकराव से हुआ बीजेपी के साथ सियासी 'खेला', चुनाव से पहले ही संगठन में मच गया था हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.