बस्ती : देश में आम चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही नशे के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार चुनाव में नशे की डिमांड बढ़ जाती है. जिसका फायदा उठाने वाले कारोबारी एक्टिव हो गए हैं. हालांकि बस्ती एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तस्करों ने बताया कि अफीम की खेप यूपी के कई जिलों और दिल्ली के कई जिलों में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. आरोपियों का कहना है कि अफीम की सप्लाई महंगी पार्टियों में भी करते थे.
बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अफीम की तस्करी कर यूपी और दिल्ली के कई जिलों में सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े वन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के पास से आठ किलो 290 ग्राम अफीम बरामद की है. अफीम की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों की आंकी जा रही है. आरोपियों के नाम मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगरनाथ महतो निवासी ग्राम नीलपरसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार और दीपेन्द्र प्रसाद पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी धनहर देउली थाना रामगढवा जिला पूर्वी चम्पारन बिहार हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनों नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थों को प्राप्त कर लखनऊ तथा आसपास की जगहों पर बेचने का काम करते हैं और इसी काम के लिए हम दोनों अपने साथ अफीम लेकर जा रहे थे.
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार रविवार रात आठ बजे क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान अपने हमराह कांस्टेबल शेषनाथ यादव, हेड कांस्टेबल विवेक सिंह के दिशा निर्देशन में चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा गया था. तलाशी के दौरान एक काले रंग के बैग में रखे हल्के भूरे रंग के टेप से लिप्टे हुए चार पैकेट बरामद हुए. भौतिक सत्यापन से पता चला कि मादक पदार्थ अफीम है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया.
यह भी पढ़ें : दलित महिला से रेप में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पीड़िता ने दी थी आत्मदाह की धमकी