नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जरूरत पड़ने पर समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का समय भी बढ़ाया जा रहा है. उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की 18 ट्रिप बढ़ा दी है. इसके साथ ही 9 और स्पेशल ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ा दिया गया है. यात्री इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
रेलवे की ओर से आनंद विहार से आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन (03575/03576 ) का संचालन 29 जून से 27 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है. आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच चलाने वाली ट्रेन (03435/03536) का संचालन 30 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. नई दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलाने वाली स्पेशल ट्रेन (03414/03413) का संचालन 30 जून से 29 जुलाई तक किया जाएगा. हजरत निजामुद्दीन से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन (04141/ 04142) का संचालन 3 जुलाई से एक अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत, 7 जुलाई तक 78 ट्रेनें रद्द, 36 के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट
आनंद विहार से कामाख्या तक चलने वाली ट्रेन (02525/02526) का संचालन 5 से 28 जुलाई तक बढ़ाया गया है. पटना से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन (02391/02392 ) और (03255/03256) का संचालन 29 जुलाई तक के लिए बढ़ा लिया गया है. वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला और भुज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन ( 09407/09408) का भी संचालन 9 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, "नई दिल्ली से सोनीपत, पानीपत करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, जालंधर, जम्मू तवी होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन (04075/04076) का संचालन तीन जुलाई से एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लोग इस ट्रेन में आरक्षित टिकट ले सकते हैं."
यह भी पढ़ें- हौज खास मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक, गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती